इजराइल के नामित प्रधानमंत्री ने ईरान परमाणु समझौते से लड़ने का संकल्प लिया

By भाषा | Published: June 13, 2021 08:29 PM2021-06-13T20:29:32+5:302021-06-13T20:29:32+5:30

Israel's designated prime minister vows to fight Iran nuclear deal | इजराइल के नामित प्रधानमंत्री ने ईरान परमाणु समझौते से लड़ने का संकल्प लिया

इजराइल के नामित प्रधानमंत्री ने ईरान परमाणु समझौते से लड़ने का संकल्प लिया

यरुशलम, 13 जून (एपी) इजराइल के नामित प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि ईरान के साथ हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते को बहाल करना बड़ी भूल होगी।

संसद में दिए भाषण में बेनेट ने कहा कि इजराइल, ईरान के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार है।

उन्होंने कहा, ‘‘इजराइल, ईरान को परमाणु हथियारों से खुद को लैस करने की अनुमति नहीं देगा। इजराइल इस समझौते का हिस्सा नहीं होगा और कार्रवाई करने की अपनी पूर्ण आजादी को जारी रखेगा।’’

बेनेट ने इस सख्त टिप्पणी से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की टकराव की रणनीति जारी रखी है।

इसके साथ ही उन्होंने दशकों से समर्थन करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिकी प्रशासन को धन्यवाद दिया।

बेनेट की नई सरकार संसद में मतदान के बाद रविवार देर रात शपथ लेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel's designated prime minister vows to fight Iran nuclear deal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे