इजराइल: लॉकडाउन में छूट के बाद हजारों लोग फिर उतरे सड़कों पर, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन

By भाषा | Published: October 18, 2020 10:56 AM2020-10-18T10:56:49+5:302020-10-18T10:56:49+5:30

बेंजामिन नेतन्याहू पर धोखाधड़ी के आरोप हैं। विश्वासघात और कई घोटालों में रिश्वत लेने की उनकी भूमिका की जांच चल रही है। नेतन्याहू पर कोविड महामारी से ठीक से नहीं निपटने का भी आरोप लग रहा है।

Israel Thousands of people on streets after lockdown exemption, demonstrated against Benjamin Netanyahu | इजराइल: लॉकडाउन में छूट के बाद हजारों लोग फिर उतरे सड़कों पर, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन

इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन (फाइल फोटो)

Highlightsइजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आधिकारिक आवास के बाहर बड़ी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारीनेतन्याहू के पद से इस्तीफा देने की मांग, भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद इजराइल के पीएम से इस्तीफे की हो रही है मांग

यरुशलम: इजराइल में कोविड-19 पर काबू के लिए लागू आपात प्रतिबंधों के हटने के बाद हजारों लोगों ने शनिवार रात प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आधिकारिक आवास के बाहर प्रदर्शन किया और इस तरह फिर से साप्ताहिक प्रदर्शन की शुरुआत हो गई।

पिछले महीने इजराइल में महामारी पर काबू के लिए नए प्रतिबंध लगाए गए थे जिसके बाद विरोध प्रदर्शन रूक गये थे। आपात नियमों की वजह से बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन के लिए यरुशलम नहीं पहुंच पा रहे थे और लोगों को घर के एक किलोमीटर के दायरे में ही कम संख्या में प्रदर्शन में हिस्सा लेने की अनुमति थी।

प्रदर्शनकारी मध्य यरुशलम में जमा हुए और नेतन्याहू के आधिकारिक आवास तक हाथों में तख्तियां लिए पहुंचे। इस दौरान वे उनके पद छोड़ने के लिए और ‘क्रांति’ के समर्थन में नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन के आयोजकों का कहना है कि इसमें देश भर के करीब 2,60,000 लोगों ने हिस्सा लिया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नेतन्याहू को पद से इस्तीफा देना चाहिए। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं और इसलिए वह इस दौरान देश का नेतृत्व करने के योग्य नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू पर महामारी से ठीक से नहीं निपटने और इस वजह से बेरोजगारी बढ़ने का आरोप भी लगाया।

नेतन्याहू पर धोखाधड़ी का आरोप है। विश्वासघात और कई घोटालों में रिश्वत लेने की उनकी भूमिका की जांच चल रही है। हालांकि वह इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं और उनका कहना है कि वह अति उत्साही पुलिस, अभियोजक और उदार मीडिया के षडयंत्रों के शिकार हैं।

Web Title: Israel Thousands of people on streets after lockdown exemption, demonstrated against Benjamin Netanyahu

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे