जब इजरायल की सीक्रेट एजेंसी 'मोसाद' ने 1976 में.., टूथपेस्ट देकर फिलिस्तीनी कमांडर को मारा

By आकाश चौरसिया | Published: August 5, 2024 01:26 PM2024-08-05T13:26:54+5:302024-08-05T13:47:25+5:30

वाडी हद्दाद एक समय फिलिस्तीन के पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन (PFLP) का लीडर हुआ करता था। लेकिन वो इस बीच इजरायल का दुश्मन बनता गया और एक दिन ऐसा आया जब इजरायल ने साजिश रची और उसके टूथपेस्ट में जहर मिला दिया।

Israel secret agency Mossad killed Palestinian commander Wadi Haddad by toothpaste in 1976 | जब इजरायल की सीक्रेट एजेंसी 'मोसाद' ने 1976 में.., टूथपेस्ट देकर फिलिस्तीनी कमांडर को मारा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

नई दिल्ली: हाल में हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानियेह की कथित मौत के बाद मध्य पूर्व क्षेत्र में माहौल गर्मा गया है। हालांकि, इस बात के घटने से ईरान-इजराइल से आमने-सामने की लड़ाई लड़ने जा रहा है। हमास और उसके सहयोगियों के फिर से एक होने की कोशिश के कारण संघर्ष विराम वार्ता रुक गई है। इस बीच इजरायल की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि एक ओर गाजा और राफा में हमास के खिलाफ उसकी सैन्य कार्रवाई चल रही है, वहीं दूसरी ओर उसे अब लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह से भी दो-दो हाथ करना पड़ रहा है।

सामने आई रिपोर्ट की मानें तो इजरायली सीक्रेट इंटेलिजेंस एजेंसी मोसाद ने ईरान के सुरक्षा एजेंटों को हमास लीडर हानियेह जहां रुके थे, वहां पर बम प्लांट करने के लिए हायर किया था। उनकी मृत्यु बिल्कुल वैसे हुई, जैसे साल 1978 में फिलिस्तीनी नेता वाडी हद्दाद की हुई, जिन्हें जहरीले टूथपेस्ट से अनजाने में उनकी हत्या कर दी थी। 

वाडी हद्दाद एक समय फिलिस्तीन के पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन (PFLP) का लीडर हुआ करता था। हालांकि, उसे एयर फ्रांस फ्लाइट 139 के हाइजेक करना का जिम्मेदार माना गया, जो कि घटना साल 1976 में हुई थी। इसके अलावा वो कई और बड़े हमलों में भी शामिल रहा है। लेकिन, वो धीरे-धीरे इजरायल का दुश्मन बनता गया और एक दिन उसके लिए इजरायल ने बहुत चिंता वाला बना दिया। 

10 जनवरी, 1978 को मोसाद से जुड़े एजेंट ने हद्दाद का नॉर्मल टूथपेस्ट को जहरीले वर्जन से बदल दिया था, जिसके बारे में उसे पता भी नहीं चला। रिपोर्ट की मानें तो इस टूथपेस्ट को भी इजराइय में स्थित इजरायल इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोलॉजिकल रिसर्च द्वारा तैयार किया गया था। टूथपेस्ट का सीधा सा मकसद यही था कि हद्दीद के शरीर में जाते ही उसे मौत के पास लाकर खड़ा कर दे, जिससे उसकी मृत्यु हो जाए। हालांकि, एक बात और सामने निकल कर के आई थी कि इसका पता 30 साल तक डॉक्टर भी नहीं लगा पाए थे। 

हर बार जब हद्दाद अपने दांत ब्रश करता
जेरुसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हर बार जब हद्दाद अपने दांत ब्रश करता था, तो घातक विष की एक छोटी मात्रा उसके मुंह की श्लेष्मा झिल्ली में प्रवेश कर जाती थी'' येडियट अहरोनोट के वरिष्ठ सैन्य संवाददाता रोनेन बर्गमैन ने लिखा था।

बगदाद में आखिरी पल..
हालांकि, जब अधिक मात्रा में वाडी हद्दाद के टूथपेस्ट का उपभोग करने से बगदाद में वो बुरी तरह बीमार  हो गया। उसमें भूख न लगने, जल्दी से करीब 25 पाउंड तक वजन कम हो जाना और साथ में लक्षणों में पेट में ऐंठन भी होने लगी। 

Web Title: Israel secret agency Mossad killed Palestinian commander Wadi Haddad by toothpaste in 1976

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे