Israel cabinet Gaza ceasefire agreement: 33 बंधकों की सूची में फ्रांसीसी-इजराइली नागरिक ओफर केल्डरोन और ओहाद याहालोमी के नाम भी शामिल, राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2025 07:24 PM2025-01-17T19:24:00+5:302025-01-17T19:24:51+5:30
Israel cabinet Gaza ceasefire agreement: बुधवार को घोषित समझौते के तहत, गाजा में बचे लगभग 100 बंधकों में से 33 को इजरायल द्वारा कैद किए गए सैकड़ों फलस्तीनियों के बदले रिहा किया जाएगा।

file photo
Israel cabinet Gaza ceasefire agreement: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा है कि इजराइल और हमास के बीच प्रस्तावित संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में रिहा किए जाने वाले 33 बंधकों की सूची में फ्रांसीसी-इजराइली नागरिक ओफर केल्डरोन और ओहाद याहालोमी के नाम भी शामिल हैं। मैक्रों ने ‘एक्स’ पर लिखा, “हम उन्हें उनके परिवारों से मिलाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।” बुधवार को घोषित समझौते के तहत, गाजा में बचे लगभग 100 बंधकों में से 33 को इजरायल द्वारा कैद किए गए सैकड़ों फलस्तीनियों के बदले रिहा किया जाएगा।
इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट और सरकार ने अभी समझौते को मंजूरी नहीं दी है। मैक्रों शुक्रवार को लेबनान की यात्रा पर हैं, जहां उन्हें संकटग्रस्त देश के नवनिर्वाचित नेताओं से मुलाकात करनी है। लेबनान 14 महीने से जारी इजराइल-हिब्जुल्ला युद्ध से उबरने के लिए प्रयास कर रहा है।