इज़राइल ने फलस्तीनी मंत्री को अल-अक्सा मस्जिद जाने के कारण हिरासत में लिया

By भाषा | Published: June 30, 2019 06:56 PM2019-06-30T18:56:21+5:302019-06-30T18:56:21+5:30

चिली के राष्ट्रपति के साथ यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद जाने को लेकर संभवत: उन्हें हिरासत में लिया गया। फलस्तीनी मंत्री मंगलवार को चिली के राष्ट्रपति सबैस्टियन पिनेरा के साथ अल-हदामी अल-अक्सा गए थे। इज़राइल इससे बहुत नाराज है और उसका कहना है कि यह राष्ट्र प्रमुख की यात्राओं को लेकर चिली के साथ किए गए करार का उल्लंघन है।

Israel arrests philistine minister for going al-aksa msjid | इज़राइल ने फलस्तीनी मंत्री को अल-अक्सा मस्जिद जाने के कारण हिरासत में लिया

image source- reuters

इज़राइली पुलिस यरुशलम मामलों के फलस्तीनी मंत्री फदी अल-हदामी को हिरासत में ले कर उनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इज़राइली पुलिस के प्रवक्ता मिकी रोसेनफिल्ड ने रविवार को बताया कि ‘यरुशलम में (संदिग्ध) गतिविधियों’ को लेकर अल-हदामी को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है।

चिली के राष्ट्रपति के साथ यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद जाने को लेकर संभवत: उन्हें हिरासत में लिया गया। फलस्तीनी मंत्री मंगलवार को चिली के राष्ट्रपति सबैस्टियन पिनेरा के साथ अल-हदामी अल-अक्सा गए थे। इज़राइल इससे बहुत नाराज है और उसका कहना है कि यह राष्ट्र प्रमुख की यात्राओं को लेकर चिली के साथ किए गए करार का उल्लंघन है।

   यह इज़राइल-फलस्तीन के बीच विवाद का सबसे संवेदनशील मुद्दा है। चिली ने बाद में कहा कि पिनेरा की यात्रा निजी थी और अल-हदामी की मौजूदगी आधिकारिक प्रोटोकॉल का हिस्सा नहीं है। 

Web Title: Israel arrests philistine minister for going al-aksa msjid

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Israelइजराइल