ब्रिटेन वापस लौटना चाहता है आईएसआईएस का आतंकवादी 'जिहादी जैक'

By भाषा | Published: February 24, 2019 02:43 AM2019-02-24T02:43:49+5:302019-02-24T02:43:49+5:30

जैक लेट्स 2014 में सीरिया चला गया था और कुर्द के नेतृत्व वाले वाईपीजी समूह ने उसे पकड़ा था। वाईपीजी इस्लामिक स्टेट के खिलाफ संघर्षरत है।

ISIS terrorist Jihadi Jack want to return Britain | ब्रिटेन वापस लौटना चाहता है आईएसआईएस का आतंकवादी 'जिहादी जैक'

ब्रिटेन वापस लौटना चाहता है आईएसआईएस का आतंकवादी 'जिहादी जैक'

(अदिति खन्ना)

मुस्लिम धर्म अपना चुके एक ब्रिटिश ने ब्रिटेन की सरकार से स्वदेश लौटने की इजाजत मांगी है। जिहादी जैक के नाम से जाने जाना वाला यह व्यक्ति ऐसा अनुरोध करने वाला आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट का नवीनतम सदस्य बन गया है। उसने कहा है कि उसे अपने घर और अपनी मां की याद आ रही है। 

जैक लेट्स 2014 में सीरिया चला गया था और कुर्द के नेतृत्व वाले वाईपीजी समूह ने उसे पकड़ा था। वाईपीजी इस्लामिक स्टेट के खिलाफ संघर्षरत है। वाईपीजी ने जैक को उस समय पकड़ा था जब वह रक्का से भाग रहा था।

ब्रिटेन के आईटीवी न्यूज चैनल ने इस सप्ताह सीरिया की एक जेल में 23 वर्षीय जैक का साक्षात्कार किया। वाईपीजी ने जैक पर आरोप लगाया है कि वह आईएसआईएस का सदस्य है। इसके बाद सीरिया की उक्त जेल में बंद किया गया है।

जैक ने ब्रिटेन के भोजन और टेलीविजन कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘मुझे लोग याद आते हैं, विशेष तौर पर मेरी मां। पांच साल से मैंने अपनी मां को नहीं देखा, उनसे बात नहीं की। मुझे पेस्टी याद आते हैं और ‘डाक्टर हू’ याद आता है।’’ 

उसने कहा, ‘‘मैं महसूस करता हूं कि मैं ब्रिटिश हूं, मैं ब्रिटिश हूं। यदि ब्रिटेन मुझे स्वीकार कर ले तो मैं ब्रिटेन वापस जाऊंगा, वह मेरा घर है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा।’’ 

जैक के पास उसके कनाडाई पिता के जरिये दोहरी नागरिकता है। उसने कहा कि उसे नहीं पता कि क्या उसका कनाडाई पासपोर्ट अब भी वैध होगा।

Web Title: ISIS terrorist Jihadi Jack want to return Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे