कोरोना वायरस से जंग: मरीजों का खुद इलाज करेंगे इस देश के प्रधानमंत्री, डॉक्‍टरी की दुनिया में फिर से की वापसी

By पल्लवी कुमारी | Published: April 6, 2020 02:45 PM2020-04-06T14:45:30+5:302020-04-06T14:45:30+5:30

आयरलैंड  में कोरोना वायरस के 4 हजार 994 मामले हैं। 158 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं दुनियाभर में कोविड-19 से 69 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

Ireland's PM Leo Varadkar to medical practice to help in coronavirus crisis | कोरोना वायरस से जंग: मरीजों का खुद इलाज करेंगे इस देश के प्रधानमंत्री, डॉक्‍टरी की दुनिया में फिर से की वापसी

तस्वीर स्त्रोत- Ireland PM Leo Varadkar Twitter

Highlights41 वर्षीय प्रधानमंत्री ल‍ियो वरडकर डॉक्टर के परिवार से आते हैं। पीएम वरडकर के पिता भारतीय डॉक्टर थे, जबकि मां आयरलैंड की नर्स थीं।आयरलैंड  प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ल‍ियो वरडकर ने मार्च 2020 में बतौर डॉक्टर अपना रजिस्ट्रेशन फिर से करवाया है।

डबलिन:कोरोना वायरस के प्रकोप अपने देशवासियों को बचाने के लिए आयरलैंड के प्रधानमंत्री ल‍ियो वरडकर (Leo Varadkar) फिर से अपनी डॉक्‍टरी दुनिया में कदम रखने का फैसला लिया है। राजनीति में कदम रखने से पहले आयरलैंड के प्रधानमंत्री ल‍ियो वरडकर एक डॉक्टर थे। लियो वरडकर ने एक बार फिर से खुद को डॉक्‍टर के रूप में पंजीकृत कराया है। आयरलैंड  प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। आयरलैंड  में कोरोना वायरस के 4 हजार 994 मामले हैं। 158 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लोग ठीक हो गए हैं। 

न्यूज एजेंसी Reuters के मुताबिक,  आयरलैंड  प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि स क्षेत्र में उन्‍हें विशेषज्ञता हासिल है, उसमें वह हर हफ्ते सत्र तक सेवा देने को तैयार हैं। वह एक शिफ्ट में काम करेंगे 

बतौर डॉक्टर आयरलैंड के प्रधानमंत्री ल‍ियो वरडकर ने सात सालों तक काम किया है

आयरलैंड के प्रधानमंत्री ल‍ियो वरडकर ने बतौर डॉक्टर  सात सालों तक काम किया है। साल 2013 में उन्होंने अपना डॉक्‍टर के रूप में रजिस्ट्रेशन हटवा लिया था। 

आयरलैंड  प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ल‍ियो वरडकर ने मार्च 2020 में बतौर डॉक्टर अपना रजिस्ट्रेशन फिर से करवाया है और देश के स्वास्थ्य सेवा के कार्यकारी (एचएसई) को एक सप्ताह के लिए अपनी सेवाओं की पेशकश की है। 

आयरलैंड प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने, प्रधानमंत्री ल‍ियो वरडकर के कई परिवार और दोस्त स्वास्थ्य सेवा में काम कर रहे हैं। इसलिए वह भी एक छोटे से तरीके से मदद करना चाहते हैं। 

41 वर्षीय प्रधानमंत्री ल‍ियो वरडकर डॉक्टर के परिवार से आते हैं। पीएम वरडकर के पिता भारतीय डॉक्टर थे, जबकि मां आयरलैंड की नर्स थीं।

Web Title: Ireland's PM Leo Varadkar to medical practice to help in coronavirus crisis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे