इराकी प्रधानमंत्री के आवास पर ड्रोन से जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे पीएम कदीमी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 7, 2021 08:38 AM2021-11-07T08:38:57+5:302021-11-07T08:45:06+5:30

ईराकी सेना ने हमले को लेकर कहा कि बगदाद में पीएम के आवास पर विस्फोटक पदार्थ से लैस ड्रोन से हमला पीएम कदीमी की हत्या का प्रयास था। इस हमले में पीएम की सिक्योरिटी में लगे 6 जवान घायल हुए हैं।

Iraq's PM Mustafa al-Kadhimi survives 'assassination' attempt in Baghdad | इराकी प्रधानमंत्री के आवास पर ड्रोन से जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे पीएम कदीमी

ईराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी (Photo Twitter)

Highlightsहमले में पीएम की सिक्योरिटी में लगे 6 जवान घायलपीएम कदीमी ने की शांति और संयम बनाए रखने की अपीलईरान समर्थित मिलिशिया ग्रुप हो सकता है हमले के पीछे

ईराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी के आवास पर विस्फोटक पदार्थ से लदे ड्रोन से जानलेवा हमला हुआ है। हालांकि इस हमले में पीएम कदीमी बाल-बाल बचे। लेकिन 6 लोगों के घायल होने की खबर है। सेना ने प्रधानमंत्री पर हुए इस हमले को पीएम की हत्या की साजिश बताया है। अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस अटैक में सरकारी इमारतों और विदेशी दूतावासों को निशाना बनाया गया है।

पीएम की सिक्योरिटी में लगे 6 जवान घायल

अल अरबिया कि रिपोर्ट के मुताबिक ईराकी सेना ने हमले को लेकर कहा कि बगदाद में पीएम के आवास पर विस्फोटक पदार्थ से लैस ड्रोन से हमला पीएम कदीमी की हत्या का प्रयास था। इस हमले में पीएम की सिक्योरिटी में लगे 6 जवान घायल हुए हैं। दरअसल, पिछले महीने हुए आम चुनाव के नतीजे आने के बाद इराक की राजधानी बगदाद में हिंसक प्रदर्शन तेज हो गया।

पीएम कदीमी ने की शांति और संयम बनाए रखने की अपील

हमले के बाद पीएम कदीमी ने ट्वीट के जरिए देश की जनता को यह बताया कि वे इस हमले में सुरक्षित हैं और उन्होंने जनता से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की। 

ईरान समर्थित मिलिशिया ग्रुप हो सकता है हमले के पीछे

हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि इस हमले को अंजाम देने वाले ईरान समर्थित मिलिशिया हो सकते हैं, जो अक्टूबर में हुए आमचुनाव के परिणामों का लगातार विरोध कर रहे हैं। उन्होंने इस चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।

Web Title: Iraq's PM Mustafa al-Kadhimi survives 'assassination' attempt in Baghdad

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Iraqइराक