इराक: शिया अर्द्धसैनिक जवानों पर बम हमले में सात की मौत, 26 घायल

By भाषा | Published: May 20, 2019 06:17 AM2019-05-20T06:17:02+5:302019-05-20T06:17:02+5:30

इराक के शियाओं के एक अर्द्धसैनिक समूह पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज ने कहा कि इस धमाके के कारण एक बस में सवार उसके लड़ाके प्रभावित हुए। उसने कहा कि बस दक्षिणी प्रांत बसरा से आ रही थी।

Iraq: Seven killed, 26 injured in bomb attack on Shia paramilitary jawans | इराक: शिया अर्द्धसैनिक जवानों पर बम हमले में सात की मौत, 26 घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर।

इराक के पूर्वी हिस्से में सड़क किनारे एक धमाका होने से सात लोगों की मौत हो गयी तथा 26 अन्य घायल हो गये। इराक के शियाओं के एक अर्द्धसैनिक समूह पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज ने कहा कि इस धमाके के कारण एक बस में सवार उसके लड़ाके प्रभावित हुए। उसने कहा कि बस दक्षिणी प्रांत बसरा से आ रही थी।

बस पूर्वी इलाके के शहर बलाद रूज में धमाके की चपेट में आ गयी। अभी तक किसी भी समूह ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली।

हालांकि इससे पहले सुन्नी मुस्लिम समूहों ने शिया समूहों को निशाना बनाया है। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने भी कुछ साल पहले सीरिया और इराक के कई इलाकों को अपने नियंत्रण में ले लिया था।

तीन साल चले सघन संघर्ष के बाद इस्लामिक स्टेट को पराजित घोषित किया जा चुका है। हालांकि इसके स्लीपर सेल अभी भी इराक के विभिन्न हिस्सों में यदा-कदा हमला करते रहते हैं।

Web Title: Iraq: Seven killed, 26 injured in bomb attack on Shia paramilitary jawans

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे