ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खामनेई ने इजरायल को 'कैंसर ट्यूमर' करार दिया

By भाषा | Published: May 23, 2020 05:48 AM2020-05-23T05:48:24+5:302020-05-23T05:48:24+5:30

इसे मध्य-पूर्व में ईरान के सबसे कट्टर दुश्मन के लिए नयी धमकी के तौर पर देखा जा रहा है।

Iran's supreme leader Ayatollah Ali Khamenei calls Israel a 'cancer tumor' | ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खामनेई ने इजरायल को 'कैंसर ट्यूमर' करार दिया

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खामनेई। (फाइल फोटो, सोर्स- विकिपीडिया)

Highlightsईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खामनेई ने शुक्रवार को इजरायल पर निशाना साधते हुए उसे ''कैंसर ट्यूमर'' करार दिया। उन्होंने फलीस्तिनियों के समर्थन में एक वार्षिक भाषण के दौरान कहा, ''इसे निस्संदेह उखाड़ दिया जाएगा और नष्ट कर दिया जाएगा।''

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली खामनेई ने शुक्रवार को इजरायल पर निशाना साधते हुए उसे ''कैंसर ट्यूमर'' करार दिया। उन्होंने फलीस्तिनियों के समर्थन में एक वार्षिक भाषण के दौरान कहा, ''इसे निस्संदेह उखाड़ दिया जाएगा और नष्ट कर दिया जाएगा।''

इसे मध्य-पूर्व में ईरान के सबसे कट्टर दुश्मन के लिए नयी धमकी के तौर पर देखा जा रहा है।

खामनेई ने 'कुद्स दिवस' के मौके पर यह भाषण दिया, जिसके दौरान तेहरान समेत देश के अन्य हिस्सों में सरकार समर्थित विशाल प्रदर्शन दिखायी देता है।

यरुशलम का अरबी नाम ''अल-कुद्स'' है। कोरोना वायरस महामारी के कारण ईरान ने व्यापक तौर पर प्रदर्शनकारियों को घरों में ही रहने का आह्वान किया। खामनेई ने राष्ट्र के नाम 30 मिनट का भाषण दिया, जिसका सरकारी चैनल पर प्रसारण किया गया।

इस दौरान, उन्होंने कई बार इजरायल को कैंसर और ट्यूमर करार दिया। साथ ही इजरायल की सैन्य एवं अन्य सहायता के लिए अमेरिका और पश्चिमी देशों की आलोचना भी की। 

Web Title: Iran's supreme leader Ayatollah Ali Khamenei calls Israel a 'cancer tumor'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे