ईरान के परमाणु मुद्दे पर बोला भारत, बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए

By भाषा | Published: May 10, 2018 05:05 AM2018-05-10T05:05:07+5:302018-05-10T05:05:07+5:30

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल घोषणा की थी कि अमेरिका ईरान के साथ हुए परमाणु करार से अलग हो रहा है। इस करार पर 2015 में ओबामा प्रशासन ने हस्ताक्षर किए थे।

Iranian nuclear issue should be resolved through dialogue and diplomacy: India | ईरान के परमाणु मुद्दे पर बोला भारत, बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए

ईरान के परमाणु मुद्दे पर बोला भारत, बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए

नई दिल्ली, 10 मईः ईरान के साथ परमाणु करार से अमेरिका के अलग हो जाने पर संभलकर प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने बुधवार को कहा कि सभी संबद्ध पक्षों को मुद्दे का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान करने के लिये रचनात्मक तरीके से संवाद करना चाहिये। साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि मुद्दे का समाधान ढूंढने के दौरान परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के ईरान के अधिकार के साथ-साथ ईरान के परमाणु कार्यक्रम की शांतिपूर्ण प्रकृति में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ठोस दिलचस्पी भी सुनिश्चित की जानी चाहिये। 

उन्होंने कहा कि भारत कहता रहा है कि ईरान के परमाणु मुद्दे का समाधान बातचीत और कूटनीति के जरिये शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिये। 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल घोषणा की थी कि अमेरिका ईरान के साथ हुए परमाणु करार से अलग हो रहा है। इस करार पर 2015 में ओबामा प्रशासन ने हस्ताक्षर किए थे। इसके जरिये तेहरान ने अपनी संवेदनशील परमाणु गतिविधियों को सीमित करने और आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले में अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को उसके परमाणु प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने की अनुमति देने पर सहमति जताई थी। 

कुमार ने कहा, 'भारत हमेशा से कहता रहा है कि ईरान के परमाणु मुद्दे को बातचीत और कूटनीति के जरिये शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिये और ईरान के परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के अधिकार का सम्मान किया जाना चाहिये। साथ ही ईरान के परमाणु कार्यक्रम की शांतिपूर्ण प्रकृति में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ठोस दिलचस्पी सुनिश्चित की जानी चाहिये।'

ईरान ने अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन, फ्रांस और जर्मनी के साथ वर्षों की बातचीत के बाद संयुक्त व्यापक कार्रवाई योजना (जेसीपीओए) करार पर हस्ताक्षर किया था। कुमार ने कहा कि सभी पक्षों को जेसीपीओए के संबंध में पैदा हुए मुद्दों का समाधान करने के लिये रचनात्मक तरीके से बातचीत करनी चाहिये। 

Web Title: Iranian nuclear issue should be resolved through dialogue and diplomacy: India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Iranईरान