आत्मघाती हमले के बाद ईरान ने पाकिस्तान के राजदूत को तलब किया

By भाषा | Published: February 17, 2019 08:30 PM2019-02-17T20:30:46+5:302019-02-17T20:30:46+5:30

दक्षिण-पूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक आत्मघाती हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के 27 सदस्य मारे गये थे। 

IRAN sues Pakistani Ambassdor after suicide attack | आत्मघाती हमले के बाद ईरान ने पाकिस्तान के राजदूत को तलब किया

आत्मघाती हमले के बाद ईरान ने पाकिस्तान के राजदूत को तलब किया

ईरान के विदेश मंत्रालय ने रविवार को पाकिस्तान के राजदूत को तलब किया। दरअसल, तेहरान ने सुरक्षा बलों पर हुए एक आत्मघाती हमले के पीछे मौजूद एक जिहादी संगठन को पनाह देने का इस्लामाबाद पर आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ईरान उम्मीद करता है पाकिस्तान की सरकार और सेना इस बात को गंभीरता से लेगी कि ईरान से लगी उसकी सीमा पर आतंकवादी समूह सक्रिय है।’’

मंत्रालय के एक अधिकारी ने हमले को अंजाम देने वालों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए शीघ्रता से आवश्यक कदम उठाने की अपील की। 

दक्षिण-पूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक आत्मघाती हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के 27 सदस्य मारे गये थे। 

सुन्नी जिहादी संगठन जैश अल- अदल (न्याय की सेना) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

Web Title: IRAN sues Pakistani Ambassdor after suicide attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे