Iran Signals Shift In Internet Policy: इंटरनेट नीति में बदलाव?, 2 साल बाद ईरान ने व्हाट्सएप, गूगल प्ले पर प्रतिबंध हटाया

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 25, 2024 12:00 IST2024-12-25T11:59:48+5:302024-12-25T12:00:55+5:30

Iran Signals Shift In Internet Policy: ईरान की सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने दो साल से अधिक समय के बाद ‘व्हॉट्सऐप’ और ‘गूगल प्ले’ से प्रतिबंध हटा लिया है।

Iran Signals Shift In Internet Policy Tehran Lifts Ban WhatsApp Google Play Paving Way for Digital Reform after more than two years | Iran Signals Shift In Internet Policy: इंटरनेट नीति में बदलाव?, 2 साल बाद ईरान ने व्हाट्सएप, गूगल प्ले पर प्रतिबंध हटाया

सांकेतिक फोटो

Highlights ईरान की शीर्ष परिषद ने व्हाट्सएप और गूगल प्ले पर प्रतिबंध हटाने के लिए मतदान किया।सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने अपनी खबर में यह जानकारी दी।राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाने का संकल्प लिया है।

Iran Signals Shift In Internet Policy: ईरान ने बदलाव की शुरुआत कर दी। सोशल मीडिया पर सुधार करने जा रहा है। 2 साल के बाद व्हाट्सएप और गूगल प्ले से बैन हटाया है। सोशल मीडिया क्रांति को देखते हुए बदलाव किया है। इंटरनेट नीति में संभावित बदलाव का संकेत देते हुए ईरान ने मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप और गूगल प्ले पर से अपना प्रतिबंध हटा दिया है। ईरान में इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के बाद व्हाट्सएप तीसरा सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म रहा है। ईरान की शीर्ष परिषद ने व्हाट्सएप और गूगल प्ले पर प्रतिबंध हटाने के लिए मतदान किया।

 

ईरान की सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने दो साल से अधिक समय के बाद ‘व्हॉट्सऐप’ और ‘गूगल प्ले’ से प्रतिबंध हटा लिया है। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने अपनी खबर में यह जानकारी दी। खबर में बताया गया कि देश की ‘सुप्रीम काउंसिल ऑफ साइबर स्पेस’ ने राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की अध्यक्षता में एक बैठक में यह निर्णय लिया।

राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाने का संकल्प लिया है। ईरान के संचार मंत्री सत्तार हेशमी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस निर्णय को प्रतिबंध हटाने की दिशा में ‘‘पहला कदम’’ बताया और अन्य सेवाओं से प्रतिबंध हटाने का संकेत देते हुए कहा कि ऐसे और भी कदम उठाए जाएंगे। राजधानी तेहरान और अन्य शहरों में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को कई लोगों ने बताया कि वे कंप्यूटर पर उपरोक्त दोनों सेवाओं का लाभ उठा पा रहे हैं लेकिन मोबाइल फोन पर अब भी यह सेवा शुरू नहीं कर पा रहे हैं।

Web Title: Iran Signals Shift In Internet Policy Tehran Lifts Ban WhatsApp Google Play Paving Way for Digital Reform after more than two years

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे