ईरान को चीन से कोविड-19 टीके के 2,50,000 खुराक मिलने की संभावना

By भाषा | Published: February 27, 2021 07:38 PM2021-02-27T19:38:05+5:302021-02-27T19:38:05+5:30

Iran likely to receive 2,50,000 doses of Kovid-19 vaccine from China | ईरान को चीन से कोविड-19 टीके के 2,50,000 खुराक मिलने की संभावना

ईरान को चीन से कोविड-19 टीके के 2,50,000 खुराक मिलने की संभावना

तेहरान, 27 फरवरी (एपी) ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश को चीन से कोविड-19 के साइनोफार्म टीके के 2,50,000 खुराक शनिवार तक मिलने की संभावना है।

स्वास्थ्य विभाग के उपमंत्री अलीरेजा रिआसी ने बताया कि भारत से आने वाले टीकों सहित अन्य टीकों की खुराक निकट भविष्य में प्राप्त होंगी।

ईरान ने इस महीने रूस से स्पूतनिक 5 टीके के 1,20,000 खुराक का आयात किया। सूचना है कि इस्लामिक देश ने कोविड-19 टीके के कुल 20 लाख खुराक खरीदी हैं।

ईरान ने दिसंबर, 2020 में देश में उत्पादित पहले टीके का मनुष्यों पर परीक्षण शुरू किया जिसके इस साल वसंत तक बाजार में आने की संभावना है। देश क्यूबा के साथ मिलकर एक अन्य टीका भी विकसित कर रहा है।

ईरान की योजना अंतरराष्ट्रीय कोवैक्स कार्यक्रम के तहत करीब 1.7 करोड़ खुराक आयात करने और लाखों खुराक अन्य देशों से आयात करने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran likely to receive 2,50,000 doses of Kovid-19 vaccine from China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे