Iran–Israel conflict: बारूद के ढेर पर पश्चिम एशिया, 24 घंटे में ईरान कर सकता है इजरायल पर हमला, अमेरिका ने किया अलर्ट

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 5, 2024 11:01 AM2024-08-05T11:01:45+5:302024-08-05T11:03:03+5:30

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जी7 के अपने समकक्षों से कहा है कि ईरान और हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल के खिलाफ 24 घंटे के अंदर हमला शुरू किया जा सकता है।

Iran–Israel conflict Iran can attack Israel in 24 hours America alerts | Iran–Israel conflict: बारूद के ढेर पर पश्चिम एशिया, 24 घंटे में ईरान कर सकता है इजरायल पर हमला, अमेरिका ने किया अलर्ट

हमास प्रमुख इस्माइल हानियेह की ईरान की धरती पर हत्या के बाद से ही पश्चिम एशिया में तनाव है

Highlightsब्लिंकन ने जोर देकर कहा है कि ईरान और हिजबुल्लाह दोनों जवाबी कार्रवाई करेंगेयह स्पष्ट नहीं है कि जवाबी कार्रवाई किस रूप में होगीदावा किया कि यह अगले 24-48 घंटों में शुरू हो सकता है

Iran–Israel conflict: हमास प्रमुख इस्माइल हानियेह की ईरान की धरती पर हत्या के बाद से ही पश्चिम एशिया में तनाव है। ईरान का मानना है कि ये हत्या इजरायल ने कराई है और ईरान के सर्वोच्च नेता सैय्यद अली होसैनी खामेनेई ने इसका बदला लेने की बात कही है। अब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जी7 के अपने समकक्षों से कहा है कि ईरान और हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल के खिलाफ 24 घंटे के अंदर हमला शुरू किया जा सकता है।

एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार  ब्लिंकन द्वारा करीबी अमेरिकी सहयोगियों के साथ समन्वय करने और जवाबी कार्रवाई को कम करने के लिए ईरान और हिजबुल्लाह पर अंतिम समय में दबाव बनाने की कोशिश करने के लिए एक कॉन्फ्रेंस कॉल बुलाई गई थी। ईरान और हिजबुल्लाह ने तेहरान में इस्माइल हानियेह और बेरूत में हिजबुल्लाह सैन्य कमांडर फुआद शुक्र की हत्याओं का जवाब देने की कसम खाई है।

एंटनी ब्लिंकन ने जोर देकर कहा है कि  ईरान और हिजबुल्लाह दोनों जवाबी कार्रवाई करेंगे।  रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट नहीं है कि जवाबी कार्रवाई किस रूप में होगी। ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका को हमलों का सही समय नहीं पता है। किन दावा किया कि यह अगले 24-48 घंटों में शुरू हो सकता है। ब्लिंकन ने जी7 के विदेश मंत्रियों से कहा कि क्षेत्र में बलों को बढ़ाना केवल रक्षात्मक उद्देश्यों के लिए था।

ब्लिंकन ने अपने समकक्षों से कहा कि अमेरिका यथासंभव ईरान और हिजबुल्लाह के हमलों को सीमित करने की कोशिश कर रहा है और फिर वह इजरायल की प्रतिक्रिया को भी सीमित करने की कोशिश करेगा। ईरान की इजरायल को धमकी के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने मध्य पूर्व में एक विशाल नौसेनिक बेड़ा भेजा है। यूएसएस अब्राहम लिंकन विमान वाहक स्ट्राइक ग्रुप ने इस क्षेत्र में यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट की जगह ली है।

ईरानी हमले के खतरे के बीच इजरायल हमास और हिजबुल्लाह से भी लड़ रहा है। 4 अगस्त को इजराइल के दो हवाई हमलों में वेस्ट बैंक में नौ फलस्तीनी चरमपंथी मारे गए। इजराइल की सेना ने यह जानकारी दी। इजराइली सेना ने कहा कि शनिवार सुबह उसके सैनिकों ने उत्तरी वेस्ट बैंक में तुलकरम शहर के बाहर एक ग्रामीण इलाके में एक वाहन पर हमला किया, जिसमें पांच लोग मारे गए। हमास ने सभी पांचों की पहचान समूह के सदस्यों के रूप में की है, जिनमें एक स्थानीय कमांडर भी शामिल है।

Web Title: Iran–Israel conflict Iran can attack Israel in 24 hours America alerts

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे