Israel-Iran War: इजरायल के हमलों का ईरान ने दिया करारा जवाब, कुछ ही घंटों में दागे 100 से ज्यादा ड्रोन

By अंजली चौहान | Updated: June 13, 2025 12:28 IST2025-06-13T12:26:22+5:302025-06-13T12:28:34+5:30

Israel-Iran War: सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में इराक के आसमान में ईरानी ड्रोन दिखाई दे रहे हैं, जो जाहिर तौर पर इजरायल की ओर जा रहे हैं

Iran fired more than 100 drones over Israel in last few hours said Israeli army | Israel-Iran War: इजरायल के हमलों का ईरान ने दिया करारा जवाब, कुछ ही घंटों में दागे 100 से ज्यादा ड्रोन

Israel-Iran War: इजरायल के हमलों का ईरान ने दिया करारा जवाब, कुछ ही घंटों में दागे 100 से ज्यादा ड्रोन

Israel-Iran War: ईरान पर इजरायल के हमले के बाद ईरान ने अब जवाबी कार्रवाई की है। इजरायल की सेना ने कहा है कि ईरान उस पर किए गए हमलों के जवाब में इजराइल पर ड्रोन दाग रहा है। इजराइल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ घंटों में ईरान ने इजराइल की ओर 100 से अधिक ड्रोन दागे हैं। सभी रक्षा प्रणालियां हमलों को रोकने के लिए काम कर रही हैं।’’

डेफ्रिन ने कहा कि लगभग 200 इजराइली लड़ाकू विमान अभियान में शामिल थे और लगभग 100 लक्ष्यों पर हमला किया गया तथा हमले अब भी जारी हैं। इस बीच जॉर्डन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि देश का हवाई क्षेत्र सभी उड़ानों के लिए बंद रहेगा। 

‘जॉर्डन समाचार एजेंसी’ ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

ईरान पर इज़रायल के हमलों के बाद, इराक और पड़ोसी जॉर्डन दोनों ने घोषणा की कि उन्होंने एहतियात के तौर पर अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है।

फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 ने दोनों देशों के आसमान को लगभग 06:30 BST (स्थानीय समयानुसार 08:30) पर लगभग खाली दिखाया।

इज़रायल ने शुक्रवार की सुबह ईरान पर एक बड़ा हमला किया, जिसमें दावा किया गया कि उसने यह कार्रवाई इसलिए की क्योंकि इस्लामिक गणराज्य ने परमाणु हथियार बनाना शुरू कर दिया था।

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमला इसका उद्देश्य "इजराइल के अस्तित्व के लिए ईरानी खतरे को कम करना" है, साथ ही कहा कि इसमें "कई दिन" लगेंगे।

नेतन्याहू ने एक रिकॉर्डेड टेलीविज़न संबोधन में कहा, "हमने ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम के केंद्र पर हमला किया।" ईरानी मीडिया ने बताया कि राजधानी तेहरान के नतांज़ और अन्य जगहों पर विस्फोटों की सूचना मिली है; और रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख होसैन सलामी की मौत हो गई है, साथ ही दो वैज्ञानिक, फेरेदून अब्बासी और मोहम्मद मेहदी तेहरानची भी मारे गए हैं।

अब्बासी 2011 से 2013 तक परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख थे, जो 2010 में एक हत्या के प्रयास में बच गए थे, जबकि तेहरानची एक सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी थे। ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों पुरुषों को उनके घरों में निशाना बनाया गया था। ईरानी राज्य टेलीविजन ने यह भी बताया कि तेहरान के एक आवासीय क्षेत्र में कम से कम एक हवाई हमले में बच्चे मारे गए थे।

Web Title: Iran fired more than 100 drones over Israel in last few hours said Israeli army

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे