ईरान: रास्ते में चल रहे मौलवियों की उतारी गई पगड़ी, घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By आजाद खान | Published: November 2, 2022 01:59 PM2022-11-02T13:59:06+5:302022-11-02T14:23:55+5:30

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें यह देखा गया है कि ईरानी नागरिक मौलवियों की पगड़ी उतार रहे है। इन वीडियो में लड़कों के साथ लड़कियों को भी ऐसा करते हुए देखा जा रहा है।

Iran clerics turban throw by citizen many videos went viral hijab protest | ईरान: रास्ते में चल रहे मौलवियों की उतारी गई पगड़ी, घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

Highlightsईरान के मौलवियों की पगड़ी उतारने का मामला सामने आया है। इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। बताया जा रहा है कि इस घटना को हिजाब विरोध प्रदर्शन से जोड़ कर देखा जा रहा है।

तेहरान:ईरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है जिसमें मौलवियों की पगड़ी को नागरिकों द्वारा उतारते हुए देखा गया है। वीडियो में देखा गया है कि क्या लड़के और क्या लड़कियां सभी मौलवियों की पगड़ी उतार रहे है। 

आपको बता दें कि ईरान में महिलाओं के हिजाब को लेकर काफी विवाद चल रहा है जिसे लेकर देश के कई इलाकों में भारी विरोद-प्रदर्शन हो रहा है। ऐसे में मौलवियों के पगड़ी उछालने को भी प्रदर्शन का एक रूप माना जा रहा है और इसे लोगों का खूब समर्थन भी मिल रहा है। 

वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है आगे से एक मौलवी जा रहा है और पीछे से एक लड़की आ रही रही है। ऐसे में वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि आगे जा रहे मौलवी के पगड़ी पर लड़की ने पीछे से ऐसे मारा कि उसका पगड़ी गिर जाता है। इसके बाद लड़की वहां से भाग जाती है और मौलवी लड़की को देखने लगता है। 

इस घटना को लेकर एक और वीडियो सामने आया है जहां एक लड़का को मौलवी का पगड़ी उतारते हुए देखा जा रहा है। वीडियो में मौलवी कहीं खड़ा है जहां इतने में पीछे से एक लड़का आता है और उसका पगड़ी में हाथ मारकर उतार देता है। इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। 

ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन

आपको बता दें कि ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन कुछ हफ्ते से जारी है। ऐसे में यह विरोध प्रदर्शन अब सांतवें हफ्ते में प्रवेश कर गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी सामने आए जहां हिजाब विरोध प्रदर्शन को लेकर सुरक्षाकर्मी और नागरिक आपस में भिड़ते हुए देखे गए है। 

इस विरोध प्रदर्शन में 22 साल की महसा अमिनी (Mahsa Amini) की भी जान चली गई थी जिसका कथित तौर पर हिजाब सही नहीं होने के कारण पुलिस द्वारा उसे सजा दी गई थी। इस घटना के बाद हिजाब विरोधी प्रदर्शन और भी तेज हो गया है और हर रोज विरोध को अलग-अलग रूप में देखा जा रहा है जिसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे है। 

Web Title: Iran clerics turban throw by citizen many videos went viral hijab protest

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे