Bangladesh Protests LIVE Updates: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हुआ, डॉ. सलीमुल्लाह खान और डॉ. आसिफ नजरूल के नेतृत्व में चलेगी नई सरकार
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 5, 2024 05:27 PM2024-08-05T17:27:31+5:302024-08-05T17:28:26+5:30
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। डॉ. सलीमुल्लाह खान और डॉ. आसिफ नजरूल के नेतृत्व में नई अंतरिम सरकार शीघ्र ही बांग्लादेश को चलाएगी।
Bangladesh Protests LIVE Updates: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। डॉ. सलीमुल्लाह खान और डॉ. आसिफ नजरूल के नेतृत्व में नई अंतरिम सरकार शीघ्र ही बांग्लादेश को चलाएगी।
अंतरिम सरकार में अन्य लोग
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मोहम्मद अब्दुल वहाब मिया
जनरल (सेवानिवृत्त) इकबाल करीम भुइयां
मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद इफ्तिखार उद्दीन
डॉ. देबप्रिया भट्टाचार्य
मतिउर रहमान चौधरी
ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम सखावत हुसैन
डॉ. हुसैन जिल्लुर रहमान
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एम ए मतिन
बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी हैं। बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा है कि सेना कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी। खबर आई है कि बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुकीं शेख हसीना लंदन रवाना हो चुकी हैं।
देश छोड़कर भाग रही हैं बांग्लादेश की PM शेख हसीना।
— Panchjanya (@epanchjanya) August 5, 2024
मिलिट्री के हेलिकॉप्टर से देश छोड़कर निकली।
पश्चिम बंगाल की तरफ गया है शेख हसीना का हेलीकॉप्टर।
बांग्लादेश में दंगों के बाद तख्तापलट, सेना ने संभाली देश की कमान।
5 लाख लोग सड़क पर, 300 से ज्यादा की हुई मौत।#SheikhHasinapic.twitter.com/9O6aYpoJa1
इस बीच प्रदर्शनकारी PM आवास में घुस गए हैं। कई वीडियो सामने आ रही हैं जिसमें लोग पीएम आवास में घुसकर बेडरूम पर कब्जा करते और सामान पटकते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कहा जा रहा है कि इस पूरे आंदोलन के पीछे सेना ही थी। दरअसल पीएम आवास का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ सुरक्षाकर्मी शेख हसीना की फोटो को दीवार से उतार कर पटकते दिखाई दे रहे हैं।
Sheikh Hasina portrait violently being removed by Bangladeshi security forces. pic.twitter.com/vN1ejMtTDc
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 5, 2024