Bangladesh Protests LIVE Updates: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हुआ, डॉ. सलीमुल्लाह खान और डॉ. आसिफ नजरूल के नेतृत्व में चलेगी नई सरकार

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 5, 2024 05:27 PM2024-08-05T17:27:31+5:302024-08-05T17:28:26+5:30

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। डॉ. सलीमुल्लाह खान और डॉ. आसिफ नजरूल के नेतृत्व में नई अंतरिम सरकार शीघ्र ही बांग्लादेश को चलाएगी।

Interim government formed in Bangladesh new government will run under leadership of Dr. Salimullah Khan and Dr. Asif Nazrul | Bangladesh Protests LIVE Updates: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हुआ, डॉ. सलीमुल्लाह खान और डॉ. आसिफ नजरूल के नेतृत्व में चलेगी नई सरकार

बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी हैं

Highlightsबांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है. सलीमुल्लाह खान और डॉ. आसिफ नजरूल के नेतृत्व में नई अंतरिम सरकार शीघ्र ही बांग्लादेश को चलाएगीशेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी हैं

Bangladesh Protests LIVE Updates: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। डॉ. सलीमुल्लाह खान और डॉ. आसिफ नजरूल के नेतृत्व में नई अंतरिम सरकार शीघ्र ही बांग्लादेश को चलाएगी। 

अंतरिम सरकार में अन्य लोग

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मोहम्मद अब्दुल वहाब मिया
जनरल (सेवानिवृत्त) इकबाल करीम भुइयां
मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद इफ्तिखार उद्दीन
डॉ. देबप्रिया भट्टाचार्य
मतिउर रहमान चौधरी
ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम सखावत हुसैन
डॉ. हुसैन जिल्लुर रहमान
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एम ए मतिन

बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी हैं। बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा है कि सेना कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी। खबर आई है कि बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुकीं शेख हसीना लंदन रवाना हो चुकी हैं। 

इस बीच प्रदर्शनकारी PM आवास में घुस गए हैं। कई वीडियो सामने आ रही हैं जिसमें लोग पीएम आवास में घुसकर बेडरूम पर कब्जा करते और सामान पटकते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कहा जा रहा है कि इस पूरे आंदोलन के पीछे सेना ही थी। दरअसल पीएम आवास का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ सुरक्षाकर्मी शेख हसीना की फोटो को दीवार से उतार कर पटकते दिखाई दे रहे हैं।

Web Title: Interim government formed in Bangladesh new government will run under leadership of Dr. Salimullah Khan and Dr. Asif Nazrul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे