इंडोनेशिया: प्राकृतिक आपदा में 1,000 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका

By भाषा | Published: October 5, 2018 08:22 PM2018-10-05T20:22:31+5:302018-10-05T20:22:31+5:30

अधिकारियों ने बताया, ‘‘लेकिन हम अभी भी इस संभावना को लेकर आश्वस्त नहीं है कि वहां से कुछ लोग बचकर निकल गये होंगे।’’ 

Indonesia natural crisis more than thousand people are afraid to be missing | इंडोनेशिया: प्राकृतिक आपदा में 1,000 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका

इंडोनेशिया की खोज और बचाव एजेंसी के एक प्रवक्ता यूसुफ लतीफ ने एएफपी को बताया, ‘‘हमने वहां हजारों घरों के ढहने का अनुमान लगाया है जिनमें शायद अभी भी 1000 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है।’’ 

पालू, पांच अक्टूबर (एएफपी) इंडोनेशिया में आये विनाशकारी भूकंप और सुनामी के बाद वहां अभी भी 1000 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि भयावह आपदा आने के बाद के एक हफ्ते में लापता लोगों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।

सुलावेसी द्वीप पर स्थित पालू शहर शक्तिशाली भूकंप और भयंकर बाढ़ की चपेट में आने के बाद पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। बाढ़ में कई घर बह गये। इस भयावह आपदा में मरने वालों की संख्या अब तक 1,571 पहुंच चुकी है।

अभी तक 100 से ज्यादा लोगों के लापता होने की पुष्टि हो चुकी है लेकिन बलारोआ में सरकारी आवासीय परिसर में बड़ी संख्या में लोगों के दबे होने की आशंका है, जिसे भूकंप ने पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया था।

इंडोनेशिया की खोज और बचाव एजेंसी के एक प्रवक्ता यूसुफ लतीफ ने एएफपी को बताया, ‘‘हमने वहां हजारों घरों के ढहने का अनुमान लगाया है जिनमें शायद अभी भी 1000 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है।’’ 

अधिकारियों ने बताया, ‘‘लेकिन हम अभी भी इस संभावना को लेकर आश्वस्त नहीं है कि वहां से कुछ लोग बचकर निकल गये होंगे।’’ 

कुछ दिनों की देरी के बाद, अंततः आपदा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहायता पहुंचने लगी है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि यहां लगभग 200,000 लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता है। 

Web Title: Indonesia natural crisis more than thousand people are afraid to be missing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे