नस्ली घृणा से प्रेरित अपराध के तौर पर की जाए इंडियानापोलिस गोलीबारी की जांच: सिख समुदाय एवं सांसद

By भाषा | Published: April 18, 2021 10:51 AM2021-04-18T10:51:40+5:302021-04-18T10:51:40+5:30

Indianapolis firing to be investigated as racially motivated crime: Sikh community and lawmakers | नस्ली घृणा से प्रेरित अपराध के तौर पर की जाए इंडियानापोलिस गोलीबारी की जांच: सिख समुदाय एवं सांसद

नस्ली घृणा से प्रेरित अपराध के तौर पर की जाए इंडियानापोलिस गोलीबारी की जांच: सिख समुदाय एवं सांसद

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 18 अप्रैल प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों और सिख समुदाय के नेताओं ने अमेरिका के इंडियाना राज्य में फेडएक्स कंपनी के एक परिसर में हुई गोलीबारी की घटना की संभावित रूप से नस्ली घृणा से प्रेरित अपराध के तौर पर समग्र जांच किए जाने की मांग की है।

इस हमले में चार सिखों समेत आठ लोग मारे गए हैं।

भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने शनिवार को कहा, ‘‘इंडियानापोलिस और सिख समुदाय के लोग इस घटना का शोक मना रहे हैं और हमारा पूरा देश उनके साथ इस शोक में शामिल है। ऐसे में जांचकर्ताओं को यह पता लगाना चाहिए कि यह सामूहिक गोलीबारी नस्ली घृणा से प्रेरित हिंसा थी या नहीं। यह बंदूक हिंसा का एक और उदाहरण है, जिसने हमारे देश को परेशान कर रखा है।’’

इंडियानापोलिस ने आठ गुरुद्वारों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हम अब भी हमलावर का मकसद नहीं जानते हैं और हमें शायद यह कभी पता नहीं लग पाएगा कि उसने ऐसा क्यों किया। हम इतना जानते हैं कि फेडएक्स के इस परिसर में बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं।’’

बयान में कहा गया, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि प्राधिकारी संपूर्ण जांच करेंगे और उचित समय पर जानकारी साझा करेंगे।’’

इस बीच, इंडियाना स्थित ‘सिख्स पॉलिटिकल एक्शन कमेटी’ के अध्यक्ष गुरिंदर सिंह खालसा ने एक कार्य बल गठित करने की घोषणा की, जो इस बात की जांच करेगा कि यह हमला किन परिस्थितियों के कारण किया गया और किन खामियों के चलते यह हमला संभव हुआ।

सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर, अमेरिका के उपराष्ट्रपति के उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह, ‘यूनाइटेड सिख्स’ के निदेशक मानविंदर सिंह और ‘वर्ल्ड हिंदू कौंसिल ऑफ अमेरिका’ के अध्यक्ष अजय शाह समेत कई लोगों ने इस घटना की समग्र जांच की अपील की।

‘फेडएक्स’ कंपनी के एक परिसर में हुई गोलीबारी की घटना में मारे गए आठ लोगों में सिख समुदाय की तीन महिलाओं समेत चार लोग शामिल हैं। इस घटना में कई अन्य लोग घायल हो गए।

बंदूकधारी हमलावर की पहचान इंडियाना के 19 वर्षीय ब्रेंडन स्कॉट होल के रूप में हुई है, जिसने इंडियानापोलिस में स्थित फेडएक्स कंपनी के परिसर में बृहस्पतिवार देर रात गोलीबारी करने के बाद कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी। होल, 2020 में फेडएक्स का कर्मचारी था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indianapolis firing to be investigated as racially motivated crime: Sikh community and lawmakers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे