वीडियो: कनाडा में फंसे भारतीय छात्र लगातार कर रहे विरोध-प्रदर्शन, सर्दी में लंगर के सहारे मांग रहे इंसाफ, जानें

By आजाद खान | Published: June 8, 2023 05:48 PM2023-06-08T17:48:07+5:302023-06-08T18:15:51+5:30

बता दें कि करीब 700 भारतीय कनाडा में मौजूद हैं जिनको भारत वापस भेजे का डर सता रहा है। ऐसे में उन में से कुछ छात्र इसका वहां विरोध भी कर रहे हैं।

Indian Students in Canada Protest Against Deportation spend night in cold video | वीडियो: कनाडा में फंसे भारतीय छात्र लगातार कर रहे विरोध-प्रदर्शन, सर्दी में लंगर के सहारे मांग रहे इंसाफ, जानें

फोटो सोर्स: Twitter@NSNPeel

Highlightsकनाडा में कई सौ भारतीय छात्र फंसे हुए है और उन्हें भारत वापस भेजने का डर सता रहा है। वे वहां कई रातों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।उनके विरोध-प्रदर्शन के कई वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ओटावा:  कनाडा में विरोध-प्रदर्शन कर रहे भारतीय छात्रों की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इन फुटेज में कनाडा में भारी संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे और रास्ते पर नारे लगागे हुए देखें गए हैं। दरअसल, भारत से कनाडा पढ़ाई के लिए गए छात्रों के कागजात में भर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है जिस कारण करीब 700 भारतीय छात्रों को भारत वापस भेजने की बात सामने आ रही है। 

इन छात्रों में सबसे ज्यादा पंजाब के छात्र हैं जो काफी पैसे देकर वहां पढ़ाई के लिए गए हैं। दावा है कि कुछ भारतीय ट्रैवल एजेंटों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और उन्हें फेक प्रवेश पत्र जारी किया था। ऐसे में जब इसकी जांच हुई तो इस बात का खुलासा हुआ और अब उन पर भारत वापस भेजे जाने का डर सता रहा है। 

वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह देखने को मिला है कि कुछ छात्र सकड़ पर खड़े होकर नारेबाजी कर रहे है और खुद के लि इंसाफ की बात कह रहे है। यही नहीं वे वहां खाने बनाते और खाते हुए भी नजर आ रहे है साथ ही उनका उत्साह बढ़ाने के लिए और लोग जैसे बुजुर्गों को भी वहां देखा गया है। 

इसके अलावा कुछ और लोग जिनका किसी न किसी कारण से पंजाब से ताल्लुक है और वे वहां कनाडा में रह रहे हैं, वे भी इन छात्रों का समर्थन कर रहे हैं। बता दें कि ये छात्र करीब सात से आठ दिन व रात वहां प्रदर्शन कर रहे है और इस दौरान वहां लंगर भी चलाया जा रहा है। वे सर्दी के रातों को भी सड़क पर बीता रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि फर्जी प्रवेश पत्र को लेकर कनाडा में फंसे भारतीय छात्रों में से अधिकतर छात्रों को बृजेश मिश्रा नामक एक शख्स ने कथित तौर पर धोखा दिया है। दावा यह किया जा रहा है कि इसी ने इन में से अधिकतर छात्रों से मोटी रकम करीब 15-20 लाख रुपए लेकर उनको फर्जी प्रवेश पत्र जारी किया गया था। 

बताया जा रहा है कि उनके कागजात के आधार पर पहले उन्हें अच्छे कॉलेजों में दाखिला नहीं मिला था और उन्हें दूसरे कॉलेज में अपनी पढ़ाई को पूरी करनी पड़ी थी। ऐसे में इसके बाद जब उन्हें वर्क पर्मिट मिला और फिर जब वे वहां के नागरिकता पाने के लिए आवेदन किया तो उन्हें इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। 
 

Web Title: Indian Students in Canada Protest Against Deportation spend night in cold video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे