भारतीय मूल के छात्र ने महारानी की राष्ट्रमंडल निबंध प्रतियोगिता, 2020 में मारी बाजी

By भाषा | Updated: November 20, 2020 22:37 IST2020-11-20T22:37:15+5:302020-11-20T22:37:15+5:30

Indian origin student wins in Queen's Commonwealth Essay Competition, 2020 | भारतीय मूल के छात्र ने महारानी की राष्ट्रमंडल निबंध प्रतियोगिता, 2020 में मारी बाजी

भारतीय मूल के छात्र ने महारानी की राष्ट्रमंडल निबंध प्रतियोगिता, 2020 में मारी बाजी

लंदन, 20 नवंबर सिंगापुर में रहने वाले भारतीय मूल के 14 वर्षीय छात्र आदित्य चौधरी को शुक्रवार को ब्रिटेन की महारानी की राष्ट्रमंडल निबंध प्रतियोगिता (क्यूसीईसी), 2020 में वरिष्ठ वर्ग का विजेता घोषित किया गया । दुनिया की सबसे पुरानी स्कूली लेखन प्रतियोगिता के पुरस्कार समारोह के पहले डिजिटल आयोजन के दौरान यह घोषणा की गई।

रॉयल कॉमनवेल्थ सोसाइटी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में चौधरी को उनके ‘वॉयसेज फ्रॉम द ब्लू वर्ल्ड’ शीर्षक वाले निबंध के लिये विजेता घोषित किया गया।

इस डिजिटल कार्यक्रम में सिंगापुर से शामिल हुए चौधरी को डचेस ऑफ कॉर्नवाल - कैमिला पार्कर बोवल्स ने यह सम्मान दिया।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आप बेहद सुशिक्षित व चतुर हैं। मैंने सिंगापुर से आने वाली कई कहानियां देखी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने जो भी पढ़ी थीं उनमें से आपकी सर्वश्रेष्ठ थी।”

भारत से 16 वर्षीय अनन्या मुखर्जी को उनके निबंध ‘द वाटर्स राइज’ के लिये वरिष्ठ वर्ग में उप विजेता घोषित किया गया। समारोह के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने उनका निबंध पढ़ा।

इन विजेताओं का चयन 58 राष्ट्रमंडल देशों से आईं करीब 13 हजार प्रविष्टियों में से किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian origin student wins in Queen's Commonwealth Essay Competition, 2020

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे