भारतवंशी शख्स अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में अस्पताल पर साइबर हमले का आरोपी

By भाषा | Published: June 12, 2021 11:28 PM2021-06-12T23:28:49+5:302021-06-12T23:28:49+5:30

Indian-origin man accused of cyber attack on hospital in US state of Georgia | भारतवंशी शख्स अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में अस्पताल पर साइबर हमले का आरोपी

भारतवंशी शख्स अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में अस्पताल पर साइबर हमले का आरोपी

वाशिंगटन, 12 जून अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर जॉर्जिया राज्य में एक अस्पताल पर साइबर हमला करवाने का आरोप लगाया गया है।

जॉर्जिया के मेरिएटा के निवासी विकास सिंगला पर आठ जून 2021 को अटलांटा में संघीय ग्रैंड जूरी ने ये आरोप लगाए।

न्याय विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कार्यवाहक अटॉर्नी एरस्किन ने बताया कि उस वक्त मेट्रो-अटलांटा नेटवर्क सिक्युरिटी कंपनी में मुख्य परिचालन अधिकारी के तौर पर काम करने वाले सिंगला ने 2018 में ग्विनेट मेडिकल सेंटर पर कथित तौर पर साइबर हमला करवाया।

अदालत में आरोपों को लेकर रखे गए तथ्यों में कहा गया है कि फोन सेवा, डिजिटल उपकरण से सूचनाएं हासिल करने और नेटवर्क प्रिंटर सेवा को बाधित करने के लिए सिंगला जिम्मेदार थे। आरोप है कि आर्थिक लाभ के लिए साइबर हमला करवाया गया। सिंगला पर सुरक्षित कम्पयूटर नेटवर्क को नुकसान पहुंचाने के 17 आरोप और अवैध तौर पर सूचनाएं हासिल करने के एक आरोप लगाए गए हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘अस्पताल के कम्पयूटर नेटवर्क में सेंधमारी के गंभीर नतीजे हो सकते है। न्याय विभाग इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) मामले की जांच कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin man accused of cyber attack on hospital in US state of Georgia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे