अमेरिकी: भारतीय मूल के अरुण सुब्रमण्यन को मिली नई जिम्मेदारी, नियुक्ति हुए न्यूयॉर्क के जिला जज-पद संभालने वाले बने पहले दक्षिण एशियाई
By भाषा | Published: March 8, 2023 12:47 PM2023-03-08T12:47:26+5:302023-03-08T13:00:08+5:30
गौर करने वाली बात यह है कि सुब्रमण्यन का जन्म 1979 में पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में हुआ था। उनके माता-पिता 1970 के दशक की शुरुआत में भारत से अमेरिका आ गए थे। उनके पिता ने कई कंपनियों में ‘कंट्रोल सिस्टम इंजीनियर’ के रूप में काम किया था और उनकी मां भी नौकरी करती थीं।
वाशिंगटन डीसी: अमेरिका की सीनेट ने मंगलवार को भारतीय-अमेरिकी वकील अरुण सुब्रमण्यन को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले का जिला न्यायाधीश नियुक्त करने की पुष्टि कर दी है। इस तरह वह इस जिला अदालत के न्यायाधीश बनने वाले पहले दक्षिण एशियाई व्यक्ति बन गए है। अमेरिकी सीनेट ने सुब्रमण्यन को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले (एसडीएनवाई) के न्यायाधीश पद पर नियुक्ति करने की पुष्टि मंगलवार शाम को 37 के मुकाबले 58 मतों से की है।
इस नियुक्ति पर क्या बोले सीनेट के नेता सीनेट चक शूमर
इस पर बोलते हुए सीनेट के नेता सीनेट चक शूमर ने कहा, ‘‘हमने अरुण सुब्रमण्यन के एसडीएनआई न्यायाधीश के रूप में पुष्टि की है। वह प्रवासी भारतीय के पुत्र हैं और इस जिला अदालत के न्यायाधीश बनने वाले पहले दक्षिण एशियाई व्यक्ति बन गये हैं। उन्होंने अपना करियर लोगों के लिए लड़ने के लिए समर्पित किया है।’’
Indian American Arun Subramanian to be United States District Judge for the Southern District of New York
— ANI (@ANI) March 8, 2023
He is also the first South Asian judge to serve on this bench: Senate Judiciary Committee
(Pic source: Senate Judiciary Committee) pic.twitter.com/vU5xcjomRO
1970 के शुरुआत में सुब्रमण्यन के माता-पिता अमेरिका आए थे
आपको बता दें कि सुब्रमण्यन का जन्म 1979 में पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में हुआ था। उनके माता-पिता 1970 के दशक की शुरुआत में भारत से अमेरिका आ गए थे। उनके पिता ने कई कंपनियों में ‘कंट्रोल सिस्टम इंजीनियर’ के रूप में काम किया था और उनकी मां भी नौकरी करती थीं।
वे वर्तमान में न्यूयार्क के सुसमन गोडफ्रे एलएलपी में साझेदार हैं
सुब्रमण्यन ने 2001 में केस वेस्टर्न रिजर्व विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान और अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी। वह वर्तमान में न्यूयार्क के सुसमन गोडफ्रे एलएलपी में साझेदार हैं जहां वह 2007 से काम कर रहे हैं। सुब्रमण्यन ने अमेरिका के उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति रुथ बेडर गिन्सबर्ग के कानूनी क्लर्क के तौर पर 2006 से 2007 के बीच काम किया था।