रोजगार की तलाश संयुक्त अरब अमीरात पहुंचा भारतीय लापता

By भाषा | Published: November 28, 2020 06:51 PM2020-11-28T18:51:26+5:302020-11-28T18:51:26+5:30

Indian missing in search of employment reached UAE | रोजगार की तलाश संयुक्त अरब अमीरात पहुंचा भारतीय लापता

रोजगार की तलाश संयुक्त अरब अमीरात पहुंचा भारतीय लापता

दुबई, 28 नवंबर रोजगार की तलाश में पर्यटक वीजा पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचा एक भारतीय व्यक्ति नौ नवंबर से लापता है।

मीडिया में प्रकाशित खबरों में यह जानकारी सामने आई।

गल्फ न्यूज में शुक्रवार को प्रकाशित खबर के अनुसार अमृतलिंगम समयामुतु (46) तमिलनाडु का निवासी है और उसके चार बच्चे हैं।

वह रोजगार की तलाश में यूएई आया था।

समयामुतु का एक रिश्तेदार दुरई मणिराजा, रास अल खैमा में मछुआरा है।

दुरई ने बताया कि समयामुतु, तीन लोगों के साथ आठ नवंबर को तमिलनाडु से आया था।

गल्फ न्यूज के अनुसार दुरई ने कहा, “वे होर अल अंज में रुके थे। उनके साथ रहने वालों ने कहा कि अगली सुबह वह काम पर चला गया था। उसके वापस आने के बाद वे लोग रात में काम करने गए।”

दुरई ने कहा कि समयामुतु दुखी था क्योंकि वह कमरे में अकेला था और वह भी जाना चाहता था।

दुरई ने कहा, “लेकिन अन्य लोगों ने उसे कहीं न जाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।”

समयामुतु ने घर पर फोन नहीं किया था क्योंकि उसके पास यूएई का सिम नहीं था।

समयामुतु के एक अन्य रिश्तेदार ने कन्नन नागूरकनी ने कहा कि उसने 16 नवंबर को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

नागूरकनी, जेबेल अली में ड्राइवर की नौकरी करता है।

समयामुतु जिस कंपनी में गया था उसके अधिकारी से पूछे जाने पर गल्फ न्यूज को ज्ञात हुआ कि वह पर्यटक वीजा पर आया था।

समयामुतु के परिजनों द्वारा भारतीय दूतावास से संपर्क किए जाने पर दूतावास के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया है।

वाणिज्य दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम रिश्तेदारों और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian missing in search of employment reached UAE

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे