भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन नेता हेली ने कहा, अमेरिका को चीन पर निर्भरता खत्म करनी चाहिए, शीत युद्ध के दौरान वाला अपनाया तरीका

By भाषा | Published: May 20, 2020 10:18 AM2020-05-20T10:18:50+5:302020-05-20T10:18:50+5:30

विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। अमेरिका में 15 लाख से अधिक कोरोना के मरीज हैं और 90 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Indian-American politician Nikki Haley says US should end reliance on China | भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन नेता हेली ने कहा, अमेरिका को चीन पर निर्भरता खत्म करनी चाहिए, शीत युद्ध के दौरान वाला अपनाया तरीका

Indian American Republican politician Nikki Haley (File Photo)

Highlights अमेरिका को अपने आर्थिक खुलेपन का चीन को गलत फायदा उठाने से रोकने के लिए कड़ा प्रतिबंध लगाना चाहिए: निक्की हेली अमेरिका कोरोना वायरस को लेकर चीन पर लगातार आरोप लगा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा है कि चीन की लैब से कोविड-19 फैला है।

 वाशिंगटन:  भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने कहा है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने अमेरिका की चीन पर निर्भरता को समाप्त करने की आवश्यकता को रेखांकित किया है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत हेली ने कहा, ‘‘बीजिंग ने मुक्त बाजार का दुरुपयोग करके उसे समाप्त किया, ऐसे में अमेरिका को राष्ट्रीय सुरक्षा एवं स्वतंत्रता की रक्षा के लिए मुक्त बाजार को नियंत्रित करके इसे मजबूत करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका को अपने आर्थिक खुलेपन का चीन को गलत फायदा उठाने से रोकने के लिए कड़ा प्रतिबंध लगाना चाहिए और उसे उसके दमनकारी कदमों का दंड देना चाहिए।

अमेरिकी हमेशा से इस बात को समझते हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा आर्थिक सुरक्षा का आधार है:  निक्की हेली

उन्होंने एक संपादकीय में लिखा कि अमेरिका को यह सुनिश्चित करना होगा कि ‘‘हमारे पास सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा संबंधी उद्योगों के लिए अमेरिका के अनुकूल आपूर्ति श्रृंखला हो, न कि इसके लिए हम किसी दबंग प्रतिद्वंद्वी देश पर निर्भर हों।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी हमेशा से इस बात को समझते हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा आर्थिक सुरक्षा का आधार है। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम कोरोना वायरस संकट से अधिक मजबूत और सुरक्षित बनकर उबरने की कोशिश कर रहे हैं, तो ऐसे में हमें हमारे लोगों को चीनी साम्यवाद के कपट और आक्रामक व्यवहार से बचाने के लिए साहसी एवं रचनात्मक कदम उठाने चाहिए।’’

अमेरिका वही तरीका अपनाए, जो  शीत युद्ध के दौरान अपनाया था- निक्की हेली

हेली ने कहा कि अमेरिका को वही तरीका अपनाना चाहिए जो उसने शीत युद्ध के दौरान अपनाया था, जब उसने सोवियत सेना के तकनीकी विकास पर लगाम लगाने के लिए नई नीतियां बनाई थीं जिनमें आयात पर नियंत्रण और व्यापार को बढ़ावा देना शामिल था। उन्होंने कहा, ‘‘अब साम्यवादी चीन के मामले में भी इसी प्रकार का दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है।

निक्की हेली ने कहा कोरोना वायरस महामारी ने यह दिखा दिया है कि हम कुछ दवाओं से लेकर अत्यावश्यक व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों तक अहम चिकित्सकीय आपूर्ति के लिए उस देश पर कितने निर्भर है। यह संकट कोरोना वायरस की तरह ही खतरनाक है और इससे निपटना हमारी शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए।’’ 

Web Title: Indian-American politician Nikki Haley says US should end reliance on China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे