'अंतर अफगान वार्ता दल' का भारत ने किया स्वागत, कहा- ये एक सकारात्मक कदम है

By भाषा | Published: April 1, 2020 02:17 PM2020-04-01T14:17:31+5:302020-04-01T14:17:31+5:30

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'भारत, अफगानिस्तान सरकार द्वारा 'अंतर अफगान वार्ता दल' के गठन की घोषणा का स्वागत करता है। भारत ने अफगान नीत, अफगान नियंत्रित शांति एवं मेल मिलाप प्रक्रिया का सतत रूप से समर्थन किया है।'

India welcomed the formation of the Inter-Afghan Dialogue Team | 'अंतर अफगान वार्ता दल' का भारत ने किया स्वागत, कहा- ये एक सकारात्मक कदम है

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में शांति बहाली के लिये हाल ही में अमेरिका और तालिबान के बीच समझौता हुआ था।(file photo)

Highlightsबयान के अनुसार, 'इस दिशा में हम अंतर अफगान वार्ता दल के गठन को एक सकारात्मक कदम मानते हैं।भारत ने कहा- भारत, अफगानिस्तान सरकार द्वारा 'अंतर अफगान वार्ता दल' के गठन की घोषणा का स्वागत करता है।

नई दिल्ली: भारत ने 'अंतर अफगान वार्ता दल' के गठन की अफगानिस्तान सरकार की घोषणा का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि यह एक सकारात्मक कदम है जो उस देश को बाहर से प्रायोजित आंतकवाद की बुराई से मुक्ति दिलाने तथा शांतिपूर्ण एवं स्थिर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। 

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'भारत, अफगानिस्तान सरकार द्वारा 'अंतर अफगान वार्ता दल' के गठन की घोषणा का स्वागत करता है। भारत ने अफगान नीत, अफगान नियंत्रित शांति एवं मेल मिलाप प्रक्रिया का सतत रूप से समर्थन किया है।'

बयान के अनुसार, 'इस दिशा में हम अंतर अफगान वार्ता दल के गठन को एक सकारात्मक कदम मानते हैं जो अफगानिस्तान को बाहर से प्रायोजित आंतकवाद की बुराई से मुक्ति दिलाने तथा उसके शांतिपूर्ण एवं स्थिर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।' 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम राजनीति से जुड़े सभी वर्गो के लोगों को आह्वान करते हैं कि वे अफगानिस्तान के सभी लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने एवं सुरक्षित एवं समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिये मिलकर काम करें जिसमें वहां के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी शामिल हैं ।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में शांति बहाली के लिये हाल ही में अमेरिका और तालिबान के बीच समझौता हुआ था। वहीं, कुछ ही दिन पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित गुरूद्वारा पर आतंकी हमले में 25 लोगों की मौत हो गई।

Web Title: India welcomed the formation of the Inter-Afghan Dialogue Team

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे