इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन में भारत ने कश्मीर मुद्दे को लेकर दिया पाकिस्तान को जवाब, बताया आतंकवादियों का निर्यातक

By मनाली रस्तोगी | Published: March 14, 2023 10:16 AM2023-03-14T10:16:54+5:302023-03-14T10:21:51+5:30

उत्तर के अधिकार (आरओआर) के माध्यम से भारत ने आईपीयू में पाकिस्तान को "आतंकवादियों का निर्यातक" करार दिया और दोहराया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं है।

India slams Pakistan on Kashmir at Inter-Parliamentary Union in Bahrain | इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन में भारत ने कश्मीर मुद्दे को लेकर दिया पाकिस्तान को जवाब, बताया आतंकवादियों का निर्यातक

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsभारत ने सोमवार को बहरीन में 146वीं अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) विधानसभा में पाकिस्तान पर निशाना साधा।असेंबली में संबोधन के दौरान पाकिस्तान के प्रतिनिधि  कश्मीर का उल्लेख किया।राज्यसभा सांसद डॉ सस्मित पात्रा ने अपने भाषण में कहा कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।

मनामा, बहरीन: भारत ने सोमवार को बहरीन में 146वीं अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) विधानसभा में पाकिस्तान पर निशाना साधा। असेंबली में संबोधन के दौरान पाकिस्तान के प्रतिनिधि  कश्मीर का उल्लेख किया। ऐसे में उत्तर के अधिकार (आरओआर) के माध्यम से भारत ने आईपीयू में पाकिस्तान को "आतंकवादियों का निर्यातक" करार दिया और दोहराया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं है।

राज्यसभा सांसद डॉ सस्मित पात्रा ने अपने भाषण में कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने बयान में भारत के अभिन्न अंग जम्मू-कश्मीर का उल्लेख करके इस गौरवशाली मंच का दुरूपयोग करना चुना है। यह उल्लेख सर्वथा अस्वीकार्य है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा से भारत का अभिन्न और अविच्छेद्य अंग रहे हैं और रहेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "किसी भी देश की बयानबाजी और प्रचार इस तथ्य को खत्म नहीं कर सकता। पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।" 

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, "हमने बार-बार उसके अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों को तत्काल प्रभाव से खाली करने का आह्वान किया है। यह विडंबना ही है कि एक देश, जो आतंकवादियों का एक प्रसिद्ध निर्यातक है और जम्मू-कश्मीर में अनगिनत सीमा पार आतंकवादी हमले करने के लिए जिम्मेदार है, मानवाधिकारों का समर्थन करने का दावा कर रहा है।"

Web Title: India slams Pakistan on Kashmir at Inter-Parliamentary Union in Bahrain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे