जानें क्यों मोदी सरकार ने ब्रिटिश सांसद को दिल्ली एयरपोर्ट से लौटाया वापस?

By स्वाति सिंह | Published: February 17, 2020 04:16 PM2020-02-17T16:16:09+5:302020-02-17T16:16:09+5:30

डेबी अब्राहम लगातार भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर किए गए फैसले की आलोचना करती रही हैं। उन्होंने कई कई ट्वीट कर मोदी सरकार की कश्मीर नीति पर सवाल उठाए हैं।

India refuses to Labour MP Debbie Abrahams into country, UK MP Critical of Centre's Article 370 Move in Kashmir | जानें क्यों मोदी सरकार ने ब्रिटिश सांसद को दिल्ली एयरपोर्ट से लौटाया वापस?

भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर किए गए फैसले की आलोचना करती रही हैं।

Highlightsब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद डेबी अब्राहम को भारत आने से रोका गया है। डेबी अब्राहम को दिल्ली एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया।

ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद डेबी अब्राहम को भारत आने से रोका गया है। सोमवार को डेबी अब्राहम को दिल्ली एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया। इस मामले में ब्रिटिश सांसद ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

ब्रिटिश सांसद ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप ऑफ कश्मीर की अध्यक्ष डेबी अब्राहम सोमवार सुबह करीब 8:50 पर जब डेबी अब्राहम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं। यहां उन्हें बताया गया कि उनका वीजा कैंसिल कर दिया गया है। जबकि, ये वीजा अक्टूबर 2020 तक मान्य था।

वाशिंगटन पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक ब्रिटिश सांसद ने कहा, 'हर किसी की तरह मैंने भी ई-वीज़ा के साथ डॉक्यूमेंट दिखाए, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मना कर दिया। मुझे बताया गया कि मेरा वीजा कैंसिल हो गया है और वो मेरा पासपोर्ट लेकर कुछ देर के लिए चले गए।' हालांकि, इस विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि ब्रिटिश सांसद का ई-वीज़ा पहले ही कैंसिल कर दिया गया था और उन्हें इस बारे में सूचना भी दी गई थी। जब वह इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आईं तो उनके पास वीज़ा नहीं था।

डेबी अब्राहम ने ट्वीट किया, ‘मैं अपनी भारतीय रिश्तेदारों से मिलने जा रही थी, मेरे साथ हिंदुस्तानी स्टाफ मेंबर भी थे। मैंने राजनीतिक आवाज सिर्फ ह्यूमन राइट्स के लिए उठाई। मैं अपनी सरकार के खिलाफ इस मसले पर सवाल उठाती रहूंगी।’

बता दें कि डेबी अब्राहम लगातार भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर किए गए फैसले की आलोचना करती रही हैं। उन्होंने कई कई ट्वीट कर मोदी सरकार की कश्मीर नीति पर सवाल उठाए हैं।  गौरतलब है कि अभी तक दो दौरे पर यूरोपियन यूनियन के कई सांसद जम्मू-कश्मीर का दौरा कर चुके हैं। वहीं, भारत की राजनीतिक पार्टियों ने EU सांसदों के दौरे पर सवाल खड़े किए थे और आरोप लगाया था कि स्थानीय सांसदों की बजाय विदेशी लोगों को कश्मीर भेजा जा रहा है।
 

Web Title: India refuses to Labour MP Debbie Abrahams into country, UK MP Critical of Centre's Article 370 Move in Kashmir

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे