कोरोना वायरस: ईरान को पीछे छोड़ भारत पहुंचा 10वें नंबर पर, देखें टॉप 10 देशों की लिस्ट

By निखिल वर्मा | Published: May 25, 2020 10:06 AM2020-05-25T10:06:02+5:302020-05-25T10:06:02+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 55 लाख पार हो गई है. कोविड-19 के संक्रमण की वजह से अब तक 3 लाख 46 हजार लोगों ने दम तोड़ा है.

India now among 10 worst countries in Covid-19 cases | कोरोना वायरस: ईरान को पीछे छोड़ भारत पहुंचा 10वें नंबर पर, देखें टॉप 10 देशों की लिस्ट

दुनिया भर में कोरोना वायरस के टीके/दवा की खोज जारी है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsपिछले छह महीने से कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया पर छाया है, कोविड-19 की शुरुआत चीन के वुहान से शुरू हुई थी.कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है, उसके बाद ब्राजील, रूस, इंग्लैंड और स्पेन का नंबर है

छह महीने बीत जाने के बाद भी कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में कम नहीं हो रहा है। कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से दिसंबर 2019 में हुई थी। भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला केरल में जनवरी 2020 में आया था। पिछले 10 दिनों में भारत में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देशों में अब भारत भी शामिल हो गया है।

कोविड-19 केसों की संख्या के मामले में भारत ने ईरान को पीछे छोड़ते हुए 10वें नंबर जगह बना ली है। वहीं अमेरिका प्रभावित की सूची में शीर्ष पर है। पिछले 10 दिनों में रूस और ब्राजील में काफी तेजी से मामले बढ़े हैं। कोरोना वायरस केसों की संख्या के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर, रूस तीसरे नंबर और स्पेन चौथे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं इटली, फ्रांस और जर्मनी में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के केसों की संख्या और मौतों में कमी दर्ज की जा रही है।

भारत में केसों की संख्या 1.38 लाख पार

 भारत में कोरोना वायरस के कारण 154 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही सोमवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 4021 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,845 हो गई। ये मौतें रविवार सुबह से सोमवार सुबह के बीच हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 77,103 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 57,720 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया। कुल संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका1,686,43699,300
ब्राजील365,21322,746
रूस344,4813,541
स्पेन282,85228,752
इ्ंग्लैंड259,55936,793
इटली229,85832,785
फ्रांस182,58428,367
जर्मनी180,3288,371
तुर्की156,8274,340
भारत138,8454021

 

करीब 53 हजार लोग की स्थिति क्रिटिकल

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 28.51 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि करीब 23 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 53223 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के कुल 54,601 मामले

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 36 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,133 हो गई है। इसके अलावा देश में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 54,601 पहुंच गया है। अब तक सिंध में 21,645 मामले, पंजाब में 19,557, खैबर-पख्तूनख्वा में 7,685, बलूचिस्तान में 3,306, इस्लामाबाद में 1,592, गिलगित-बाल्तिस्तान में 619 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 197 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुल 17,198 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक कुल 4,73,607 लोगों की जांच की गई हैं। 

तुर्की में 32 और लोगों की मौत

तुर्की में कोविड-19 से 32 और लोगों की मौत हो गई,जिससे देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,340 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री फाहरेतिन कोका ने यह जानकारी दी। कोका ने रविवार को ट्वीट किया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,141 नए मामले भी सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,56,827 हो गए हैं। अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की वैश्विक सूची में तुर्की नौंवे नंबर पर है। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि यह संख्या बताई गई संख्या से कहीं अधिक हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 1,18,000 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।

नेपाल में कोरोना वायरस के 19 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 603 हुई

 नेपाल में रविवार को कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या 603 हो गयी। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, संक्रमित सभी नए लोग पुरुष हैं। परसा जिले में तीन लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। बारा, मोरंग और रौतहट जिलों से एक-एक मामला सामने आया है। इसी तरह, रूपनदेही में छह लोगों को संक्रमित पाया गया है, जबकि कपिलवस्तु में तीन व्यक्तियों और काठमांडू, नुवाकोट और गुलमी में एक-एक व्यक्ति को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।

Web Title: India now among 10 worst countries in Covid-19 cases

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे