दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार आयात करने वाला देश बना सऊदी अरब, भारत को पछाड़ा

By नियति शर्मा | Published: March 12, 2019 04:58 PM2019-03-12T16:58:32+5:302019-03-12T16:58:32+5:30

स्वीडन स्थित थिंक टैंक एसआईपीआरआई के वार्षिक रिपोर्ट में 'ट्रेंड्स इन इंटरनेशनल आर्म्स ट्रांसफर्स-2018' के अनुसार, "भारत 2014-2018 में प्रमुख हथियार खरीदने वाले देशों में दूसरे नम्बर पर आ गया है, भारत ने  पिछले पांच सालों में कुल वैश्विक आयात का 9.8 फीसदी आयात किया है।"

India is world’s second largest arms importer; Saudi Arabia tops the list says SIPRI Report | दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार आयात करने वाला देश बना सऊदी अरब, भारत को पछाड़ा

दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार आयात करने वाला देश बना सऊदी अरब, भारत को पछाड़ा

Highlightsभारत ने  पिछले पांच सालों में कुल वैश्विक आयात का 9.8 फीसदी आयात किया है।साल 2013 से 2017 के बीच भारत 13 प्रतिशत आयात के साथ पहले नबंर पर थासर्वश्रेष्ठ हथियार आयातक देश का स्थान अब सऊदी अरब ने ले लिया है।

अब सऊदी अरब हथियार आयात करने में विश्व का पहला देश बन गया है। इससे पहले आठ साल तक इस स्थान पर भारत अपनी पहचान बना चुका है। यह दावा स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) की एक रिपोर्ट में सोमवार को किया गया है।  

स्वीडन स्थित थिंक टैंक एसआईपीआरआई के वार्षिक रिपोर्ट में 'ट्रेंड्स इन इंटरनेशनल आर्म्स ट्रांसफर्स-2018' के अनुसार, "भारत 2014-2018 में प्रमुख हथियार खरीदने वाले देशों में दूसरे नम्बर पर आ गया है, भारत ने  पिछले पांच सालों में कुल वैश्विक आयात का 9.8 फीसदी आयात किया है।"

ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2013 से 2017 के बीच भारत 13 प्रतिशत आयात के साथ पहले नबंर पर था। एसआईपीआरआई ने भारत के आयात में पिछड़ने का कारण हथियारों की डिलेवरी में देरी को बताया है। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि विदेशी सप्लायर्स ने हथियारों की डिलेवरी में देरी की है, जिसकी वजह से 2009-13 और 2014-18 में आयात में 24% की कमी पाई गई है। 

रिपोर्ट के अनुसार, पांच साल की अवधि (2011-2015) में सबसे अधिक हथियार निर्यात करने वाले देशों में अमेरिका, रूस, फ्रांस, जर्मनी और चीन हैं। इस निर्यात में अमेरिका 36 फीसदी और रूस 21 फीसदी कुल वैश्विक व्यापार में हिस्सा रखते हैं।

Web Title: India is world’s second largest arms importer; Saudi Arabia tops the list says SIPRI Report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे