भारत यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति के लिए चुना गया, चार साल का होगा कार्यकाल

By भाषा | Published: November 25, 2021 08:56 PM2021-11-25T20:56:00+5:302021-11-25T20:56:00+5:30

India elected to UNESCO's World Heritage Committee, will have a tenure of four years | भारत यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति के लिए चुना गया, चार साल का होगा कार्यकाल

भारत यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति के लिए चुना गया, चार साल का होगा कार्यकाल

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 25 नवंबर भारत को बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र के सांस्कृतिक संगठन की विश्व धरोहर समिति के लिए चुना गया जिसका कार्यकाल चार साल का होगा। इससे एक सप्ताह पहले भारत को यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के लिए फिर से चुना गया था।

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि भारत ने एशिया प्रशांत क्षेत्र से विश्व विरासत समिति की सीट जीती है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं अपने सभी समर्थकों को धन्यवाद देती हूं।’’

‘इंडिया एट यूनेस्को’ ने ट्वीट किया कि भारत (2021-25) चार साल के कार्यकाल के लिए 142 वोटों के साथ विश्व धरोहर समिति के लिए चुना गया। इससे पहले 17 नवंबर को भारत 2021-25 के कार्यकाल के लिए यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड में फिर से चुना गया था।

संयुक्त राष्ट्र के शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की इस समिति पर विश्व विरासत संधि के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही समिति विश्व विरासत कोष के उपयोग को परिभाषित करती है तथा राज्यों के अनुरोध पर वित्तीय सहायता आवंटित करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India elected to UNESCO's World Heritage Committee, will have a tenure of four years

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे