'भारत, चीन, रूस ने नहीं दिया नहीं द‍िया सही आंकड़ा', कोरोना वायरस से मौतों पर डोनाल्ड ट्रंप ने उठाए सवाल

By स्वाति सिंह | Published: September 30, 2020 08:42 AM2020-09-30T08:42:06+5:302020-09-30T08:42:06+5:30

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में बस कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन अपनी पहली डिबेट में एक-दूसरे का मुकाबला कर रहे हैं। 3 नवंबर को होने वाले चुनाव में जनमत तय करने में भी इस डिबेट की अहम भूमिका होगी।

'India, China, Russia did not give correct figures', Donald Trump raises questions on deaths from corona virus | 'भारत, चीन, रूस ने नहीं दिया नहीं द‍िया सही आंकड़ा', कोरोना वायरस से मौतों पर डोनाल्ड ट्रंप ने उठाए सवाल

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार ने कोरोना का बहुत प्रभावी तरीक़े से सामना किया है।

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच बुधवार को पहली डिबेट हुई। जो बाइडन ने ट्रंप पर अमेरिका में कोरोना वायरस की महामारी से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाया

वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच बुधवार को पहली डिबेट हुई। इस दौरान दोनों प्रतिद्वंद्वी अलग-अलग स्वास्थ्य, न्याय, नस्लीय भेदभाव और अर्थव्यवस्था जैसे अलग-अलग मुद्दों पर बात की और एक-दूसरे पर तीखे हमले किए।

इसी बीच जो बाइडन ने ट्रंप पर अमेरिका में कोरोना वायरस की महामारी से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाया और कहा कि ट्रंप प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की थी। बाइडन ने कहा कि अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत इसलिए हुई क्योंकि सरकार महामारी के ख़तरों को लेकर बेफिक्र रही और कोई प्लान नहीं किया। इस पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार ने कोरोना का बहुत प्रभावी तरीक़े से सामना किया है। मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादा इसलिए है क्योंकि अमरीका सही डेटा दे रहा है जबकि चीन, रूस और भारत मौत के सही आंकड़े नहीं दे रहे।

ट्रंप ने कहा "हमारी सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए मास्क, पीपीई किट और दवाएं लेकर आई। हम कोरोना वैक्सीन बनाने से बस कुछ ही सप्ताह दूर हैं। मैंने कंपनियों से बात की है और मैं कह सकता हूं कि हम जल्द ही वैक्सीन बना लेंगे। ट्रंप पर निशाना साधते हुए बाइडेन ने उन्हें झूठा बताया और डिबेट के दौरान चुप रहने के लिए कहा।

जो बाइडेन ने कहा, 'सच ये है कि उन्होंने (डोनाल्ड ट्रंप) जो कुछ भी कहा है, वो सिर्फ झूठ है। मैं यहां पर उनके झूठ गिनाने नहीं आया हूं। हर कोई जानता है कि वो झूठे हैं।' डिबेट के पहले मिनट से ही दोनों के बीच काफी गहमागहमी होने लगी थी। दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। इस दौरान एक पल ऐसा भी आया, जब बाइडेन का पारा चढ़ गया और उन्होंने ट्रंप से कहा, 'क्या तुम चुप रहोगे।'

Web Title: 'India, China, Russia did not give correct figures', Donald Trump raises questions on deaths from corona virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे