भारत का आरोप, पाकिस्तान फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए फैला रहा है फेक न्यूज, दुनिया के सामने आई सच्चाई

By पल्लवी कुमारी | Published: September 2, 2020 07:42 AM2020-09-02T07:42:38+5:302020-09-02T07:42:38+5:30

स्टैनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी (SIO) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में दावा किया है कि फेसबुक ने सैकड़ों अकाउंट और पेज को सस्पेंड किया है, जो पाकिस्तान द्वारा संचालित होते थे। इन सारे फेसबुक और इंस्टाग्राम पेजों पर फेक न्यूज और फेक प्रोपगेंडा फैलाने का आरोप है।

India accuses Pakistan of using social media platforms to spread fake news | भारत का आरोप, पाकिस्तान फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए फैला रहा है फेक न्यूज, दुनिया के सामने आई सच्चाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsस्टैनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी (SIO) ने रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ये सस्पेंड अकाउंट भारत के खिलाफ और यहां की सरकार के खिलाफ  दुष्प्रचार कर रहे थे। फेसबुक ने 28 अगस्त को स्टैनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी (SIO) के साथ इस नेटवर्क के एक हिस्से को साझा किया है। 

नई दिल्ली: भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने मंगलवार (1 सितंबर) को बताया कि पाकिस्तान द्वारा संचालित फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल उन साइटों और खातों की रिपोर्ट करने के लिए किया जा रहा है जो इस्लामाबाद की आलोचना करते हैं।

यूएन (UN) को भारत के स्थायी मिशन द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा है, "दुर्भावनापूर्ण प्रचार, गलत सूचना, फर्जी समाचार, फेक न्यूज। इसे आप क्या कहेंगे। पाकिस्तान द्वारा प्रेरित फेक न्यूज फैलाने पर स्टैनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी की इस रिपोर्ट को पढ़िए। दुनिया के सामने अब सच्चाई आ गई है।

फेसबुक ने पाकिस्तना द्वारा संचालित सैकड़ों अकाउंट को किया सस्पेंड

स्टैनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी (SIO) ने अपनी प्रकाशित रिपोर्ट में कहा है कि अमानवीय और गलत व्यवहार में लिप्त रहने की वजह से 31 अगस्त 2020 को फेसबुक के 103 पेज, 78 फेसबुक ग्रुप, 453 फेसबुक अकाउंट और 107 इंस्टाग्राम अकाउंट को सस्पेंड किया गया है। इन पेजों, अकाउंटों को इसलिए डाउन किय गया है क्योंकि ये लगातार सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और गलत अफवाह को बढ़ावा दे रहे थे। 

अपनी रिपोर्ट में स्टैनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी (SIO) ने कहा है कि जितने भी अकाउंट और ग्रुप को फेसबुक ने सस्पेंड किया है, वह पाकिस्तान द्वारा संचालित किए जा रहे थे। फेसबुक ने कहा कि इन सब का नेटवर्क पाकिस्तान में बैठे लोगों के पास था। फेसबुक ने 28 अगस्त को SIO के साथ इस नेटवर्क के एक हिस्से को साझा किया है। 

भारत के खिलाफ कर रहे थे दुष्प्रचार 

रिपोर्ट में बताया गया है कि  कैसे पाकिस्तान स्थित सोशल मीडिया अकाउंट ने पाकिस्तानी राष्ट्रवादी संदेश शेयर किए और पोस्ट किए और भारत सरकार की आलोचना की। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ये सस्पेंड अकाउंट भारत के खिलाफ और यहां की सरकार के खिलाफ  दुष्प्रचार कर रहे थे। 

रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि कैसे इन ग्रुप और अकाउंट ने पाकिस्तानी सेना और पाक सरकार की आलोचना करने वाले अकाउंट का लिस्ट तैयार कर उसको टागरेट किया। 

एसआईओ की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है, पाकिस्तानी राजनेता पाकिस्तान में हैशटैग के जरिए ट्विटर पर ट्रेंड करने के लिए प्रमुख सोशल मीडिया ट्रोल के साथ सीधे काम करते हैं। 

Web Title: India accuses Pakistan of using social media platforms to spread fake news

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे