पाकिस्तान में नौकरी के लिए निकला विवादित विज्ञापन, लिखा- सिर्फ गैर-मुस्लिम ही कर सकते हैं आवेदन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 4, 2018 03:11 PM2018-09-04T15:11:07+5:302018-09-04T15:11:07+5:30

पाकिस्तान में धर्म के आधार पर भेद-भाव अक्सर होता रहता है। लेकिन अब पाक के मशहूर अखबार डॉन में सेना के लिए विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली हैं। 

in pakistan job of a sweeper sanitary workers is reserved for only non muslim | पाकिस्तान में नौकरी के लिए निकला विवादित विज्ञापन, लिखा- सिर्फ गैर-मुस्लिम ही कर सकते हैं आवेदन

पाकिस्तान में नौकरी के लिए निकला विवादित विज्ञापन, लिखा- सिर्फ गैर-मुस्लिम ही कर सकते हैं आवेदन

पाकिस्तान के अखबारों में एक नौकरी के विज्ञापन ने सनसनी मचा दी है। इस विज्ञापन की क्लिप सामने आने के बाद एक बहस सी छिड़ गई है।  दरअसल पाकिस्तान में धर्म के आधार पर भेद-भाव अक्सर होता रहता है। लेकिन अब पाक के मशहूर अखबार डॉन में सेना के लिए विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली हैं। 

यहां कई उच्च स्थानों के लिए नौकरी निकली हैं, लेकिन इसमें चतुर्थ श्रेणी के सफाई कर्मचारियों के लिए पदों को आरक्षित किया गया है। इन पदों के लिए केवल आवेदन सिर्फ गैर-मुस्लिम ही कर सकते हैं। दरअसल पाकिस्तान में ये विज्ञापन 26 अगस्त को डॉन में प्रकाशित हुआ था। 

इसके मुताबिक  लड़ाकू और गैर-लड़ाकू दोनों के लिए वैकेंसी निकली थीं।  लेकिन सफाई कर्मियों के लिए पदों को आरक्षित किया गया है। इसको लेकर पाकिस्तान के मानवाधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले कपिल देव ने ट्वीट किया है।


हाल ही में कपिल देव ने विज्ञापन प्रकाशित होने वाले डॉन के अखबार की कटिंग के साथ ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि सफाईकर्मी, सैनिटरी वर्कर की नौकरी के लिए पाकिस्तान में सिर्फ 'नॉन मुस्लिम' होना ही काफी है। आपका काम है सिर्फ गंदगी को बढ़ावा देना और हमारा काम है उसकी सफाई करना।

उनके इस ट्वीट के बाद इस हरकत को लेकर सभी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे हैं। गौरबतल है कि पाकिस्तान में गैर मुस्लिमों की स्थिति को लेकर सवाल उठते रहे हैं।

Web Title: in pakistan job of a sweeper sanitary workers is reserved for only non muslim

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे