चीन में नहीं थम रहे कोरोना संक्रमण के मामले, बिना लक्षण वाले 23 नए मरीज आए सामने

By भाषा | Published: May 28, 2020 12:48 PM2020-05-28T12:48:10+5:302020-05-28T12:49:23+5:30

चीन में कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं। चीन में बिना किसी लक्षण के 32 कोरोना संक्रमित पाए गए, जिनमे से अधिक लोग वुहान के है। 23 लोगों में 19 लोग वुहान शहर के है।

in China 23 new coronavirus patients found without symptoms | चीन में नहीं थम रहे कोरोना संक्रमण के मामले, बिना लक्षण वाले 23 नए मरीज आए सामने

चीन में कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले 23 मरीज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsचीन में कोरोना वायरस के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है और दोनों मामले विदेश से आए लोगों में सामने आए हैं तथा 23 बिना लक्षण वाले मरीज भी सामने आए हैं।देश में बुधवार को 23 ऐसे लोग संक्रमित पाए गए जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे जिनमें से 19 वुहान में सामने आए।

बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है और दोनों मामले विदेश से आए लोगों में सामने आए हैं तथा 23 बिना लक्षण वाले मरीज भी सामने आए हैं जिनमें से अधिकांश मामले कोविड-19 का केंद्र रहे वुहान से हैं चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को दो आयातित मामले सामने आए जिनमें से एक शंघाई में और दूसरा फुजियान में था।

हालांकि घरेलू संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। देश में बुधवार को 23 ऐसे लोग संक्रमित पाए गए जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे जिनमें से 19 वुहान में सामने आए। बिना लक्षण वाले सभी 413 मरीज चिकित्सा निगरानी में हैं। इनमें से 344 मरीज वुहान में हैं। अप्रैल में 76 दिन का लॉकडाउन हटाए जाने के बाद वुहान में छह नए मामलों की पुष्टि हुई थी। वहां बिना लक्षण वाले कई मरीज सामने आ रहे हैं जिससे शहर के अधिकारियों को अपनी सभी 1.12 करोड़ की आबादी की जांच करानी पड़ रही है।

आधिकारिक मीडिया खबरों के अनुसार अभी तक 65 लाख लोगों की जांच की गई है। बिना लक्षण वाले मरीजों का आना दिक्कत की बात है क्योंकि ये मरीज कोविड-19 से संक्रमित तो पाए जाते हैं लेकिन इनमें बुखार, खांसी या गले में सूजन जैसे कोई लक्षण नहीं दिखाई देते। लेकिन इनसे दूसरे लोगों में बीमारी फैलने का खतरा होता है। एनएचसी ने बताया कि बुधवार तक चीन में कोविड-19 के 82,995 मामलों की पुष्टि की गई और इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 4,634 रही। 

Web Title: in China 23 new coronavirus patients found without symptoms

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे