Coronavirus: अमेरिका में मेथेनॉल युक्त हैंड सैनेटाइजर के सेवन से चार लोगों की मौत

By भाषा | Published: August 8, 2020 02:34 PM2020-08-08T14:34:27+5:302020-08-08T14:34:27+5:30

अमेरिका में अल्कोहल युक्त हैंड सैनेटाइजर का सेवन करने से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य को आंख संबंधी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

in america Four people died due to use of methanol-containing hand sanitizer | Coronavirus: अमेरिका में मेथेनॉल युक्त हैंड सैनेटाइजर के सेवन से चार लोगों की मौत

मेथेनॉल युक्त हैंड सैनेटाइजर के सेवन से अमेरिका में चार लोगों की मौत

Highlightsअल्कोहल युक्त हैंड सैनेटाइजर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मददगार साबित हो सकता है।मेथेनॉल युक्त हैंड सैनेटाइजर के सेवन से अमेरिका में चार लोगों की मौत हो गई।

न्यूयॉर्क: अल्कोहल युक्त हैंड सैनेटाइजर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मददगार साबित हो सकता है लेकिन ऐसे उत्पादों को पी लेना दो राज्य के चार लोगों के लिए जानलेवा साबित हो गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस हफ्ते जानकारी दी कि मई और जून में हैंड सैनेटाइजर पी लेने से एरिजोना और न्यू मेक्सिको में 15 वयस्कों के शरीर में जहर फैल गया।

रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र ने बताया कि इनमें से चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य को दृष्टि संबंधी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी ने उन सैनेटाइजरों का सेवन किया था जिसमें मेथेनॉल या वुड अल्कोहल था। वैध सैनेटाइजरों में कीटाणुओं को मारने वाली सामग्री में मुख्य रूप से इथाइल अल्कोहल होता है जिसका सेवन किया जा सकता है।

लेकिन कुछ कंपनियां इसके स्थान पर जहरीले मेथेनॉल का प्रयोग कर रही हैं जो एंटीफ्रीज (किसी द्रव का जमाव बिंदु कम करने के लिए इस्तेमाल होने वाला योगज) में इस्तेमाल होता है। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जून में मेक्सिको में बनने वाले हैंड सैनेटाइजर जैल के प्रति आगाह किया था और कहा था कि इसमें काफी मात्रा में मेथेनॉल है।

इसके बाद से ही, एफडीए लगातार ऐसे उत्पादों की सूची बढ़ा रहा था। एफडीए ने ऐसे कई हैंड सैनेटाइजरों की पहचान ही जिनमें मेथेनॉल होता है और जिन्हें निर्माताओं एवं वितरकों ने अमेरिका से वापस ले लिया है।

Web Title: in america Four people died due to use of methanol-containing hand sanitizer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे