अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम विस्फोट, 6 नागरिकों की मौत

By भाषा | Published: June 24, 2020 04:51 PM2020-06-24T16:51:12+5:302020-06-24T16:51:12+5:30

अफगानिस्तान में मंगलवार सड़क किनारे विस्फोट हुआ है जिसमें 6 नागिरकों की मौत हो गई है। घटना में एक नागरिक जख्मी भी हुआ है। आईएस ने काबुल की एक मस्जिद में विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी।

in Afghanistan Roadside bombings six civilians died | अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम विस्फोट, 6 नागरिकों की मौत

अफगानिस्तान में विस्फोट में छह नागरिकों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट की चपेट में आने से रिक्शा में सफर कर रहे कम से कम छह आम लोगों की मौत हो गई। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारीक अरियान ने बताया कि विस्फोट जौज़ान प्रांत में मंगलवार शाम को हुआ।

काबुल: अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट की चपेट में आने से रिक्शा में सफर कर रहे कम से कम छह आम लोगों की मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारीक अरियान ने बताया कि विस्फोट जौज़ान प्रांत में मंगलवार शाम को हुआ।

मर्दान जिले में सड़क किनारे हुए विस्फोट की चपेट में एक रिक्शा आ गई। घटना में एक नागरिक जख्मी भी हुआ है। अरियान ने हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहाराया है। अफगानिस्तान में हाल में हिंसा में बढ़ोतरी हुई है और ज्यादातर हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह से संबंद्ध स्थानीय समूहों ने ली है।

जून के शुरू में आईएस ने काबुल की एक मस्जिद में विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी जिसमें एक इमाम समेत दो लोगों की मौत हुई थी। हमले में आठ नमाज़ी जख्मी हुए थे। एक हफ्ते बाद, काबुल की अन्य मस्जिद में किए गए विस्फोट में भी इमाम और तीन नमाज़ी मारे गए थे। इस हमले में आठ नमाज़ी जख्मी हुए थे। तालिबान ने मस्जिद पर हमले की निंदा की थी।

पिछले महीने राजधानी के प्रसूति अस्पताल पर हमले के लिए अमेरिका ने भी आईएस को जिम्मेदार ठहराया है। इस हमले में दो नवजात और कई मांओं समेत 24 लोगों की मौत हुई थी।

Web Title: in Afghanistan Roadside bombings six civilians died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे