3 बेडरूम फ्लैट में रह रहे हैं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान, पुराने प्रधानमंत्री आवास में बनेगा पीजी कॉलेज

By भाषा | Published: September 13, 2018 08:51 PM2018-09-13T20:51:38+5:302018-09-13T20:51:38+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम हाउस छोड़कर तीन बेडरूम वाले मकान में रह रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद इमरान खान ने पीएम के रूप में सादा जीवन जीने की बात कही थी।

Imran Khan | 3 बेडरूम फ्लैट में रह रहे हैं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान, पुराने प्रधानमंत्री आवास में बनेगा पीजी कॉलेज

इमरान खान की पार्टी पीटीआई पाकिस्तान आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद, 13 सितंबर: पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को बताया कि वर्तमान सरकार जनता के हित में सरकारी भवनों का उपयोग करने की योजना के तहत शानदार पीएम हाउस को एक शीर्ष स्नातकोत्तर संस्थान परिसर में तब्दील करेगी।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने पिछले महीने कहा था कि वह पीएम हाउस में नहीं रहेंगे और तीन बेडरूम वाले मकान में रहने चले गये थे। 

उन्होंने यह भी कहा था कि गर्वनरों को गवर्नर हाउस में नहीं रहना चाहिए, क्योंकि यह उनकी सरकार का अपने खर्चे को कम करने का प्रयास है। 

शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने बताया कि वर्तमान में जिस भूमि पर पीएम हाउस स्थित है, वहां पर स्नातकोत्तर संस्थान बनाया जायेगा। 

जिओ न्यूज ने मंत्री के हवाले से बताया कि जनता पूर्ववर्ती सरकारों के ‘शाही’ तरीके के रहन सहन से परेशान हो गयी थी। 

उन्होंने बताया कि यह बेहद जरूरी है कि सरकारी अधिकारियों के रहन सहन में जनता के धन का दुरूपयोग ना हो। शिक्षा मंत्री के अनुसार पीएम हाउस का वार्षिक खर्चा 47 करोड़ रूपये था। 

महमूद ने कहा कि इसलिए यह निर्णय लिया गया कि पीएम हाउस को शीर्ष स्तर के शैक्षणिक संस्थान में तब्दील कर दिया जाये। 

उन्होंने यह भी बताया कि पीएम हाउस के पीछे की जमीन का भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जायेगा। 

Web Title: Imran Khan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे