पाकिस्तान: इमरान खान आज लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ,भारत के साथ सुधर सकते हैं संबंध

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 18, 2018 05:54 AM2018-08-18T05:54:37+5:302018-08-18T05:54:37+5:30

पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के नेता इमरान खान आज (शनिवार) को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

imran khan will take as a new prime minister of pakistan on saturday | पाकिस्तान: इमरान खान आज लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ,भारत के साथ सुधर सकते हैं संबंध

पाकिस्तान: इमरान खान आज लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ,भारत के साथ सुधर सकते हैं संबंध

पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के नेता इमरान खान आज (शनिवार) को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान का पाकिस्तान के अलगे प्रधानमंत्री होंगे। संसद में होने वाले चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर दरार पैदा हो गयी है। उनके शपथ समारोह में भारत के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू पहुंचे हैं।

 इमरान खान को 176 मत मिले वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज प्रमुख शाहबाज शरीफ को केवल 96 मत मिले। वह देश के 22वें प्रधानमंत्री होंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पाकिस्तान के इस्लामाबाद में  तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद संसद में अपने पहले संबोधन में इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान को लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना मेरा पहला काम होगा। मैं वादा करता हूं कि मैं पाकिस्तान को लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा। साथ  ही भारत के साथ संबंध सुधारने पर जोर होगा रहेगा।

पाकिस्तान के नेशनल एसेंबली के नए सदस्य शुक्रवार को प्रधानमंत्री का निर्वाचन करने के लिए बैठक हुई थी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 65 वर्षीय अध्यक्ष इमरान खान और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने इस सदन के शीर्ष नेता के लिए नामांकन दायर किया था।

क्रिकेटर से नेता बने खान की जीत लगभग सुबह ही सुनिश्चित हो गई थी क्योंकि विपक्ष के महागठबंधन में पीएमएल-एन प्रमुख शाहबाज की उम्मीदवारी को लेकर दरार पैदा हो गया था। दोनों ही उम्मीदवारों के दस्तावेज की जांच अध्यक्ष कार्यालय ने करके उनके दस्तावेज स्वीकार कर लिए हैं। नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर के मुताबिक नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए अपराह्न साढ़े तीन बजे संसद का सत्र बुलाया गया था। इमरान खान प्रधानमंत्री पद के लिएआज शपथ ग्रहण करेंगे।

Web Title: imran khan will take as a new prime minister of pakistan on saturday

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे