लिख के ले लो किसी से भीख नहीं मांगेगे, लोग नौकरियां खोजने के लिए पाकिस्तान आया करेंगे: इमरान खान का वीडियो वायरल

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 21, 2019 01:44 PM2019-09-21T13:44:23+5:302019-09-21T14:03:40+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इमरान खान बड़े-बड़े दावे करते दिखाई दे रहे हैं। इमरान खान यहां तक दावा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जब वह सत्ता पर काबिज होंगे तब पाकिस्तान को किसी देश से कर्ज नहीं लेना पड़ेगा और लोग नौकरियों के लिए उनके देश पहुंचेंगे।

Imran Khan video viral where he claims people would visit Pakistan to find jobs if becomes PM | लिख के ले लो किसी से भीख नहीं मांगेगे, लोग नौकरियां खोजने के लिए पाकिस्तान आया करेंगे: इमरान खान का वीडियो वायरल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में इमरान खान सत्ता में काबिज होने की शर्त पर बड़ी-बड़ी डींग हांकते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में इमरान खान कहते दिख रहे हैं कि जब सत्ता में आएंगे तो पाकिस्तान को किसी देश से भीख और कर्ज नहीं लेना पड़ेगा और लोग रोजगार खोजने के लिए उनके देश पहुंचेंगे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इमरान खान बड़ी-बड़ी डींग हांकते हुए दिख रहे हैं। इमरान कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि जब वह पाकिस्तान की सत्ता में आएंगे तो उनके देश को किसी दूसरे देश से कर्ज नहीं लेना पड़ेगा और रोजगार के इतने अवसर पैदा होंगे कि दुनिया से लोग पाकिस्तान में नौकरियां तलाशने पहुंचेंगे। 

ट्विटर पर मौजूद 23 सेकेंड के वीडियो में इमरान खान कहते सुनाई दे रहे हैं, ''मैं ये कभी भी अगर पाकिस्तान के.. इकबाल में मैं बैठूं.. मैं कभी... मैं आपको लिख के देता हूं.. कभी किसी मुल्क से न भीख मागेंगे न कर्जा लेंगे... और मैं आपको इंशाअल्लाह यह साबित करके दिखाऊंगा... यह मैं आप सबको साबित करके दिखाऊंगा कि एक वक्त आएगा.. कि पाकिस्तान में लोग नौकरियां ढूंढने आया करेंगे।''

बता दें कि वीडियो में इमरान खान की कही बातों को सुनकर लगता है कि वह पाकिस्तान को दुनिया का सुपर पावर बनाने की बात कर रहे हैं लेकिन पाकिस्तान के मौजूदा परिदृश्य से उनकी बातें मेल नहीं खाती हैं, इसलिए लोग मजे के लिए इसे देख रहे हैं, ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि उनके अपने देश के लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर मजाक उड़ा रहे हैं। 



पाकिस्तान के शाहिद नजीर नाम के शख्स ने इमरान खान के इस वीडियो को ट्वीट कर अंग्रेजी में जो लिखा, उसका हिंदी में मतलब होता है, ''कृपया इस एक और वीडियो का लुत्फ लीजिए। ''अगर मैं शासक बनता हूं तो हमें किसी देश से ऋण नहीं लेंगे, ऐसा वक्त आएगा कि लोग रोजगार पाने के लिए पाकिस्तान आएंगे।''

Web Title: Imran Khan video viral where he claims people would visit Pakistan to find jobs if becomes PM

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे