पाकिस्तान: इमरान खान को महंगाई 'डायन' सोने नहीं देती, चिंता में पूरी रात जागते रहते हैं पीएम

By रुस्तम राणा | Published: January 23, 2022 08:28 PM2022-01-23T20:28:20+5:302022-01-23T20:28:20+5:30

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने रविवार को कहा कि महंगाई एक ऐसा मुद्दा है जो कभी-कभी उन्हें रात में जगाए रखता है। उन्होंने कहा, लेकिन महंगाई पाकिस्तान-विशिष्ट मुद्दा नहीं है। 

Imran Khan says he stays awake at night worrying about price rise | पाकिस्तान: इमरान खान को महंगाई 'डायन' सोने नहीं देती, चिंता में पूरी रात जागते रहते हैं पीएम

पाकिस्तान: इमरान खान को महंगाई 'डायन' सोने नहीं देती, चिंता में पूरी रात जागते रहते हैं पीएम

Highlightsइमरान ने कहा बढ़ती महंगाई उन्हें रातभर जगाए रखती है।वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को इमरान ने बताया सबसे बड़ी चुनौती

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई पीएम इमरान खान के लिए बड़ी चिंता बन गई है। वे इसकी वजह से रातों को सो भी नहीं पा रहे हैं। यह खुद इमरान खान का कहना है। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने रविवार को कहा कि महंगाई एक ऐसा मुद्दा है जो कभी-कभी उन्हें रात में जगाए रखता है। उन्होंने कहा, लेकिन महंगाई पाकिस्तान-विशिष्ट मुद्दा नहीं है। 

इमरान खान ने अपने लाइव एयर प्रोग्राम कहा, "महंगाई दो किस्म की होती है। जब हम सरकार में आए, तो हमें बड़े पैमाने पर वित्तीय घाटे से निपटना पड़ा, इसके कारण आयात की कीमतों में भारी उछाल आया। इससे हमारा रुपया कमजोर हुआ, जिसके कारण महंगाई बढ़ी।

उन्होंने कहा, दूसरा कारण कोरोना की वजह से मुद्रास्फीति वैश्विक है। इमरान खान ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम महामारी के कारण 30 साल की रिकॉर्ड मुद्रास्फीति का सामना कर रहा है। उन्होंने पाकिस्तान की जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'आप का वजीर-ए-आजम, आप के साथ है।

इमरान खान ने कहा, आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती महंगाई और वस्तुओं की बढ़ती कीमतें हैं। बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी को हो रही दिक्कतों से मैं अच्छी तरह वाकिफ हूं और जानता हूं।

अपने संबोधन में इमरान खान ने विपक्ष के शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का अपराधी बताया। उन्होंने कहा, "शहबाज से न मिलने के लिए मुझे बुलाया जाता है क्योंकि वह विपक्ष के नेता हैं। लेकिन मैं उन्हें देश के अपराधी के रूप में देखता हूं।" 

नवाज शरीफ के बारे में बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि वह उनके पाकिस्तान आने का इंतजार कर रहे हैं। "वे कहते हैं कि वह आज, कल लंदन से आएंगे। मैं प्रार्थना करता हूं कि वह वापस आ जाए। वह नहीं आएगा क्योंकि वह पैसे से प्यार करता है और पाकिस्तान वापस आकर इसे खोना नहीं चाहता है। ये वे लोग हैं जिनका समय खत्म हो गया है।" 

Web Title: Imran Khan says he stays awake at night worrying about price rise

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे