इमरान खान ने दिल्ली हिंसा पर कहा- भारत में 20 करोड़ मुस्लिमों को बनाया जा रहा निशाना, RSS व कश्मीर को लेकर भी दिया ये बयान

By पल्लवी कुमारी | Published: February 26, 2020 03:02 PM2020-02-26T15:02:48+5:302020-02-26T15:02:48+5:30

Delhi Violence दिल्ली हिंसा: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। जीटीबी अस्पताल के अधिकारी ने सूचना दी है। 200 से अधिक लोग घायल हैं।

Imran Khan Delhi violence urges international community to 'act now' on violence against Muslims India | इमरान खान ने दिल्ली हिंसा पर कहा- भारत में 20 करोड़ मुस्लिमों को बनाया जा रहा निशाना, RSS व कश्मीर को लेकर भी दिया ये बयान

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों के सुरक्षा की बात की है।

भारत की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से भड़की हिंसा पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमराम खान ने ट्वीट किया है। इमरान खान ने ट्वीट कर कहा है कि भारत में  200 मिलियन (यानी 20 करोड़) लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। इमरान खान ने पाकिस्तान के लोगों को चेतावनी देते हुए ट्वीट किया, ''मैं अपने देश के लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि यहां रह रहे एक भी गैर-मुस्लिम की सुरक्षा में कमी ना आए। इस देश में अल्पसंख्यकों को सामान अधिकार हैं।'' 

एक अन्य ट्वीट में इमरान खान ने लिखा, ''संयुक्त राष्ट्र महासभा को दिए संबोधन में मैंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि जब जिन्न बोतल से बाहर आएगा, खूनखराबे का और बुरा दौर शुरू हो जाएगा।  कश्मीर एक शुरुआत थी। अब भारत के 20 करोड़ मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसपर फौरन एक्शन लेना चाहिए।''

एक अन्य ट्वीट में संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए इमरान खान ने लिखा, ''आज भारत में हम नाजी-प्रेरित आरएसएस की विचारधारा को एक अरब से अधिक लोगों के परमाणु-सशस्त्र राज्य के रूप में देख रहे हैं। जब भी घृणा पर आधारित जातिवादी विचारधारा हावी होती है, तो वह  खूनखराबे की ओर जाती है।''

दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली में 23 फरवरी से भड़की हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। जीटीबी अस्पताल के अधिकारी ने सूचना दी है। 200 से अधिक लोग घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा। जिसमें से तकरीबन 60 लोग पुलिसवाले हैं। 

दिल्ली पुलिस के ताजा बयान के मुताबिक दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की पैदल और वाहनों द्वारा गश्त जारी है। इससे सड़क नंबर 66, भारमपुर रोड, जाफराबाद के घोन्डा रोड, वेलकम और भजनपुरा में स्थिति सामान्य करने में काफी मदद मिली है।

Web Title: Imran Khan Delhi violence urges international community to 'act now' on violence against Muslims India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे