अमेरिका में आईआईटी, मुंबई के पूर्व छात्रों ने संस्थान के लिए पांच करोड़ डॉलर का दान एकत्र किया

By भाषा | Published: July 22, 2021 01:34 PM2021-07-22T13:34:59+5:302021-07-22T13:34:59+5:30

IIT, Mumbai alumni in US collect $50 million donation for institute | अमेरिका में आईआईटी, मुंबई के पूर्व छात्रों ने संस्थान के लिए पांच करोड़ डॉलर का दान एकत्र किया

अमेरिका में आईआईटी, मुंबई के पूर्व छात्रों ने संस्थान के लिए पांच करोड़ डॉलर का दान एकत्र किया

(ललित के झा)

वॉशिंगटन, 22 जुलाई प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई के अमेरिका में स्थित पूर्व छात्र समूह ने संस्थान के लिए 3,300 से अधिक दानदाताओं की मदद से जुटाए गए पांच करोड़ डॉलर उसे दान करने की घोषणा की है।

एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया गया कि आईआईटी मुंबई में छात्रों, पूर्व छात्रों, संकाय और अनुसंधान को सहायता देने के लिए स्थापित किए गए अमेरिका के गैर लाभकारी परमार्थ संगठन ‘आईआईटी, मुंबई हैरिटेज फाउंडेशन’ (आईआईटीबीएचएफ) ने एक डिजिटल समारोह में यह जानकारी दी, जिसमें संस्थान के कई पूर्व छात्रों और पूर्व एवं मौजूदा निदेशकों ने हिस्सा लिया।

आईआईटीबीएचएफ ने 19 जुलाई को संस्थान के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया। आयोजकों के अनुसार, 3,300 से अधिक दान दाताओं से पांच करोड़ डॉलर की राशि एकत्र की गई थी। संगठन ने 575 छात्रवृत्तियों में मदद की है, जिससे लगभग 5,000 छात्रों को लाभ हुआ है । उसने 25 प्रमुख केंद्रों, स्कूलों और प्रयोगशालाओं के निर्माण और स्थापना के लिए भी वित्तीय मदद दी है।

आईआईटीबी हेरिटेज फाउंडेशन के अध्यक्ष डी सी अग्रवाल ने कहा, ‘‘यह हमारी नींव को याद करने, हमारी उपलब्धियों की खुशी मनाने और भविष्य के लिए खुद को तैयार करने का अवसर है।’’

आईआईटी मुंबई के निदेशक सुभाशीष चौधरी ने पिछले 25 वर्ष में मिले योगदान के लिए हेरिटेज फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT, Mumbai alumni in US collect $50 million donation for institute

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे