बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर हुआ आईईडी से हमला, 96 घंटे से जारी अभियान में एक अधिकारी समेत 6 सैनिकों की हुई मौत

By भाषा | Published: December 26, 2022 07:51 AM2022-12-26T07:51:37+5:302022-12-26T09:56:40+5:30

इस हमले पर बोलते हुए आईएसपीआर के एक बयान भी दिया है। बयान के मुताबिक इस अभियान का उद्देश्य ‘‘आतंकवादियों के पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पार कर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में घुसने और नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए कुछ संदिग्ध मार्गों का उपयोग करने से रोकना है।’’

IED attack on Pakistan army in Balochistan zhob district 6 soldiers including officer killed 96-hour operation | बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर हुआ आईईडी से हमला, 96 घंटे से जारी अभियान में एक अधिकारी समेत 6 सैनिकों की हुई मौत

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान के बलूचिस्तान में सेना पर आईईडी से हमला हुआ है। इस हमले में एक अधिकारी समेत 6 सैनिकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हमले में 15 लोग घायल भी हुए है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को आतंकवादियों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान एक अधिकारी सहित कम से कम छह सैन्यकर्मी मारे गए हैं। प्रांत के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमलों में 15 लोग घायल भी हो गए है। 

आईईडी हमले में 5 पाक सैनिक मारे गए

पाकिस्तानी सेना के मीडिया विभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, बलूचिस्तान के कहन इलाके में एक अभियान के दौरान इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में पांच सैनिक मारे गए। बयान के मुताबिक विश्वसनीय सूचना के आधार पर शनिवार को इस अभियान की शुरुआत की गई है। 

क्या कहना है आईएसपीआर का

बयान के अनुसार, झोब जिले के सांबाजा इलाके में आतंकियों के खिलाफ एक अभियान 96 घंटे से जारी है। आईएसपीआर के बयान के मुताबिक इस अभियान का उद्देश्य ‘‘आतंकवादियों के पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पार कर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में घुसने और नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए कुछ संदिग्ध मार्गों का उपयोग करने से रोकना है।’’ 

आतंकी द्वारा हमले में 15 लोघ हुए है घायल

इस बीच, अफगानिस्तान की सीमा से सटे प्रांत के क्वेटा, लासबेला और खुजदार में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोटों में कम से कम 15 लोग घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुल हक उमरानी ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Web Title: IED attack on Pakistan army in Balochistan zhob district 6 soldiers including officer killed 96-hour operation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे