श्रीलंका के पूर्वी तट पर तेल टैंकर में लगी आग, तीन जहाजों, विमान को भेजा गया, नौसेना ने मदद मांगी थी

By भाषा | Published: September 3, 2020 05:49 PM2020-09-03T17:49:06+5:302020-09-03T19:21:44+5:30

श्रीलंकाई नौसेना ने द्वीप देश के पूर्वी तट पर एक तेल टैंकर में आग पर नियंत्रण पाने के लिए सहायता देने का अनुरोध किया था। तटरक्षक बल ने कहा कि इसके बाद उसने तुरंत तेल टैंकर न्यू डायमंड में लगी आग पर काबू पाने के वास्ते आईसीजी जहाज शौर्य, सारंग और समुद्र पहरेदार के अलावा एक डोर्नियर विमान को भेजा।

ICG ships Shaurya, Sarang, Samudra Paheredar & Dornier aircraft engaged in fire fighting on oil tanker Sri Lanka coast | श्रीलंका के पूर्वी तट पर तेल टैंकर में लगी आग, तीन जहाजों, विमान को भेजा गया, नौसेना ने मदद मांगी थी

आईसीजी जहाजों और विमान को तुरंत मदद के लिए भेजा गया।

Highlightsएक डोर्नियर विमान को श्रीलंका के पूर्वी तट पर एक तेल टैंकर में लगी आग पर काबू पाने के लिए भेज दिया है।न्यूडायमंड 37 एनएम में आग पर काबू पाने के लिए श्रीलंका की नौसेना ने मदद मांगी थी। आईसीजी जहाजों और विमान को तुरंत मदद के लिए भेजा गया।आग को नियंत्रित करने के लिए आईसीजी जहाज शौर्य, सारंग और समुद्र पहरेदार के अलावा एक डोर्नियर विमान को भेजा।

नई दिल्लीः भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपने तीन जहाजों और एक डोर्नियर विमान को श्रीलंका के पूर्वी तट पर एक तेल टैंकर में लगी आग पर काबू पाने के लिए भेज दिया है।

बल ने कहा कि श्रीलंकाई नौसेना ने द्वीप देश के पूर्वी तट पर एक तेल टैंकर में आग पर नियंत्रण पाने के लिए सहायता देने का अनुरोध किया था। तटरक्षक बल ने कहा कि इसके बाद उसने तुरंत तेल टैंकर न्यू डायमंड में लगी आग पर काबू पाने के वास्ते आईसीजी जहाज शौर्य, सारंग और समुद्र पहरेदार के अलावा एक डोर्नियर विमान को भेजा।

बल ने भारत के रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के एक आधिकारिक प्रवक्ता को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्रीलंका के पूर्वी तट पर तेल टैंकर एमटी न्यूडायमंड 37 एनएम में आग पर काबू पाने के लिए श्रीलंका की नौसेना ने मदद मांगी थी। आईसीजी जहाजों और विमान को तुरंत मदद के लिए भेजा गया।’’

बल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय तटरक्षक बल ने एक तीव्र समुद्री और हवाई समन्वित अभियान में तुरंत तेल टैंकर एमटीन्यूडायमंड पर लगी आग को नियंत्रित करने के लिए आईसीजी जहाज शौर्य, सारंग और समुद्र पहरेदार के अलावा एक डोर्नियर विमान को भेजा।’’ 

टैंकर में आग लग गई जिससे चालक दल का एक सदस्य लापता हो गया

श्रीलंका के पूर्वी तट के पास बृहस्पतिवार को एक तेल टैंकर में आग लग गई जिससे चालक दल का एक सदस्य लापता हो गया वहीं एक अन्य कर्मी घायल हो गया। नौसेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकरी दी। टैंकर पर चालक दल के 23 सदस्य थे। प्रवक्ता कैप्टन इंदिका सिल्वा ने बताया कि आग ‘न्यू डायमंड’ टैंकर के इंजन रूम में लगी और फिर फैल गयी।

टैंकर कुवैत से कच्चे तेल लेकर भारत जा रहा था। नौसेना ने टैंकर की मदद के लिए चार पोत भेजे। सिल्वा ने कहा कि जब तक पोत वहां पहुंचते, चालक दल के 19 सदस्य जीवन बचाने वाली नौकाओं में सवार हो गए थे। उन्हें इन पोतों पर ले लिया गया।

उन्होंने कहा कि जब नौसेना के पोतों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की तो कप्तान और दो अन्य सदस्यों ने भी टैंकर को छोड़ दिया। एक सदस्य लापता है। पनामा में पंजीकृत टैंकर में जब आग लगी, वह उस समय श्रीलंका के पूर्व में करीब 38 समुद्री मील (70 किलोमीटर) दूर था।

Web Title: ICG ships Shaurya, Sarang, Samudra Paheredar & Dornier aircraft engaged in fire fighting on oil tanker Sri Lanka coast

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे