मानव मूत्र से चांद पर बनाई जा सकती है कंकरीट: यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी

By भाषा | Published: May 9, 2020 05:46 AM2020-05-09T05:46:12+5:302020-05-09T05:46:12+5:30

अध्ययन के सह-लेखक मार्लीस एर्नहोफ ने एक बयान में कहा, ‘‘उम्मीद है कि अंतरिक्ष यात्रियों के मूत्र को भविष्य में चांद पर बहुत थोड़ा बदलाव के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।’’

Human urine can be made concrete on the moon: European Space Agency | मानव मूत्र से चांद पर बनाई जा सकती है कंकरीट: यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsयूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि चंद्रमा पर कंकरीट बनने में मानव मूत्र एक दिन उपयोगी अवयव साबित हो सकता है।एजेंसी ने कहा कि अनुसंधानकर्ताओं ने हाल में एक अध्ययन में पाया कि मूत्र में पाए जाने वाले प्रमुख अवयव यूरिया से ‘‘चंद्र ककरीट’’ का मिश्रण बनाया जा सकता है।

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि चंद्रमा पर कंकरीट बनने में मानव मूत्र एक दिन उपयोगी अवयव साबित हो सकता है। एजेंसी ने कहा कि अनुसंधानकर्ताओं ने हाल में एक अध्ययन में पाया कि मूत्र में पाए जाने वाले प्रमुख अवयव यूरिया से ‘‘चंद्र ककरीट’’ का मिश्रण बनाया जा सकता है। इसके बाद इसे अंतिम रूप से मजबूत कंकरीट में तब्दील किया जा सकता है।

इसने उल्लेख किया कि इसके लिए चांद पर उपलब्ध कंकरीट का इस्तेमाल करने से धरती से आपूर्ति भेजने की आवश्यकता कम होगी।

धरती पर यूरिया को औद्योगिक उर्वरक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

अध्ययन के सह-लेखक मार्लीस एर्नहोफ ने एक बयान में कहा, ‘‘उम्मीद है कि अंतरिक्ष यात्रियों के मूत्र को भविष्य में चांद पर बहुत थोड़ा बदलाव के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।’’

Web Title: Human urine can be made concrete on the moon: European Space Agency

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे