लेबनान की राजधानी बेरूत में भीषण विस्फोट, पूरा शहर हिला, सामने आया खौफनाक वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: August 4, 2020 10:43 PM2020-08-04T22:43:24+5:302020-08-04T22:43:24+5:30

Huge explosion in Lebanon's capital Beirut: लेबनान की राजधानी बेरूत में हुई इस भीषण विस्फोट की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। बेरूत के पोर्ट इलाके में हुए इस विस्फोट को शहर के बड़े हिस्से में महसूस किया गया है।

Huge explosion in Lebanon's capital Beirut all update | लेबनान की राजधानी बेरूत में भीषण विस्फोट, पूरा शहर हिला, सामने आया खौफनाक वीडियो

Huge blast rocks Beirut (Photo source- ANI)

Highlightsलेबनान के मीडिया ने विस्फोट के बाद मलबे में दबे लोगों की तस्वीरें भी जारी की है। लेबनान की स्थानीय मीडिया के अनुसार यह धमाका बेरूत पोर्ट पर हुई। धमका इतना जबरदस्त था कि इमारतें हिलने की भी खबर है।

बेरूत: लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार (4 अगस्त) को भीषण विस्फोट हुआ। जिसमें 73 लोगों की मौत हो गई है और बताया जा रहा है कि 3,700 लोग घायल हैं। लेबनानी रेडक्रॉस का कहना है कि इस विस्फोट से जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ है। मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।

दोपहर के वक्त हुए विस्फोट से राजधानी के कई हिस्से हिल गए और शहर से घना काला धुआं उठने लगा। बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ लोगों की मौत भी हुई है और सैकड़ों को लोग घायल हो गए हैं।निवासियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां और फॉल्स सीलिंग टूट गईं। ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोट बेरूत के पत्तन के आसपास हुआ और इससे भारी मात्रा में नुकसान हुआ।

बेरूत पत्तन के निकट मौजूद एसोसिएट प्रेस के एक फोटोग्राफर ने लोगों को जमीन पर जख्मी हालत में देखा। साथ ही मध्य बेरूत में भारी तबाही देखी। कुछ स्थानीय टीवी स्टेशन ने अपनी खबर में कहा कि विस्फोट बेरूत के पत्तन में उस इलाके में हुआ जहां पटाखे रखे जाते थे। 

हालांकि विस्फोट किस वजह से हुआ फिलहाल इसका कुछ पता नहीं चल पाया है।

 बेरूत के पोर्ट इलाके में हुए इस भीषण विस्फोट को शहर के बड़े हिस्सों में महसूस किया गया है। शहर के कई इलाकों में बिजली भी चली गई है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस तरह के दो धमाके हुए हैं। एक पोर्ट इलाके में और एक शहर के अंदर हुआ है।

विस्फोट इतना जोरदार था कि  लगभग पूरे शहर की इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इस घटना में सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है। सोशल मीडिया पर इस विस्फोट के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। 

Web Title: Huge explosion in Lebanon's capital Beirut all update

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे