Coronavirus: COVID-19 का दूसरा दौर, लॉकडाउन मे छूट दिये जाने से कितना खतरनाक होगा?

By भाषा | Published: May 6, 2020 10:36 PM2020-05-06T22:36:16+5:302020-05-06T22:36:16+5:30

कई इलाके अब भी कोविड-19 के प्रथम दौर से संघर्ष कर रहे हैं। ब्राजील ने पहली बार एक बड़े शहर को लॉकडाउन कर दिया है। अफ्रीका में पिछले हफ्ते संक्रमण के मामलों में 42 प्रतिशत का उछाल आया है। वहां बुधवार को संक्रमण के मामले 50,000 के आंकड़े को पार कर सकते हैं।

How dangerous will the second round of the Covid-19 be with the lockdown exemption? | Coronavirus: COVID-19 का दूसरा दौर, लॉकडाउन मे छूट दिये जाने से कितना खतरनाक होगा?

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

इटली के संगमरमर वाले विशाल भवनों से लेकर अमेरिकी राज्य कंसास में गेहूं के खेतों तक, स्वास्थ्य अधिकारी यह लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि सवाल सिर्फ यह नहीं है कि कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरा दौर कब आएगा और इससे कितनी मौतें होंगी, बल्कि यह समय कब आएगा और कितना भयावह होगा। भारत में लॉकडाउन 3.0 सोमवार से शुरू हुआ है, जहां प्रतिबंधों में कुछ छूट दी गई है।

कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित न्यूयार्क शहर ने रात के लिये सबवे को बंद कर दिया है ताकि इसे संक्रमण मुक्त किया जा सके। इटली में विशेषज्ञों ने कुछ प्रतिबंधों में छूट देना अभी शुरू किया है, हालांकि सांसदों ने चेतावनी दी कि वायरस का नया दौर आने वाला है। उन्होंने संक्रमित मरीजों की पहचान की कोशिश तेज करने, उनके लक्षणों की निगरानी करने और उनके संपर्क में आये लोगों का पता लगाने का कार्य तेज करने को कहा है।

जर्मनी ने संक्रमण के दूसरे और यहां तक कि तीसरे दौर की चेतावनी दी है। साथ ही, यह चेतावनी दी है कि यदि नये मामले नहीं रूके, तो फिर से प्रतिबंध लगाने पड़ेंगे। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को पंगु कर देने वाले प्रतिबंधों में और छूट देने के लिये बुधवार को देश के 16 गवर्नरों से मुलाकात की। फ्रांस के पास्चर इंस्टीट्यूट में वायरस एवं प्रतिरक्षा इकाई प्रमुख ओलीवर स्कवार्त्ज ने कहा, ‘‘(संक्रमण का) दूसरा दौर आएगा, लेकिन सवाल यह है कि यह किस हद तक होगा। यह सीमित होगा या फिर व्यापक ? इस बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी।’’

कई इलाके अब भी कोविड-19 के प्रथम दौर से संघर्ष कर रहे हैं। ब्राजील ने पहली बार एक बड़े शहर को लॉकडाउन कर दिया है। अफ्रीका में पिछले हफ्ते संक्रमण के मामलों में 42 प्रतिशत का उछाल आया है। वहां बुधवार को संक्रमण के मामले 50,000 के आंकड़े को पार कर सकते हैं।

इस बीच, समाचार एजेंसी एपी के विश्लेषण में यह पाया गया कि अमेरिका में न्यूयार्क शहर के बाहर, विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में संक्रमण की दर बढ़ रही है। यह पाया गया है कि वायरस के संक्रमण के प्रसार में न्यूयार्क में हासिल की गई उपलब्धि पर अन्य स्थानों पर होने वाले संक्रमण के नये मामलों से पानी फिर रहा है।

कंसास की शावनी काउंटी में स्वास्थ्य विभाग निदेशक लिंडा ओक्स ने कहा, ‘‘कोई गलती नहीं करें: यह वायरस अब भी हमारे समुदाय में फैल रहा है, यहां तक कि पूर्व के हफ्तों की तुलना में कहीं अधिक।’’

अमेरिका स्थित जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक कोविड-19 से विश्व भर में 36 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2,51,000 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में 71,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 12 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। यूरोप में 1,44,000 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: How dangerous will the second round of the Covid-19 be with the lockdown exemption?

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे