यमन के हूती विद्रोहियों का आतंक, ड्रोन से सऊदी अरब के हवाई अड्डे पर किया हमला

By भाषा | Published: May 22, 2019 08:37 AM2019-05-22T08:37:46+5:302019-05-22T08:37:46+5:30

यमन: ड्रोन हमले के बारे में हूती के अल मसिराह सेटेलाइट न्यूज चैनल ने कहा है कि उसने कासेफ 2के ड्रोन से नजरान में एक एयरपोर्ट को निशाना बनाकर ‘आयुध भंडार’ पर हमला किया।

Houthi drone hits Saudi arms depot in Yemen | यमन के हूती विद्रोहियों का आतंक, ड्रोन से सऊदी अरब के हवाई अड्डे पर किया हमला

Demo Pic

यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहयों ने सऊदी अरब के एक हवाई अड्डे और सेना के एक ठिकाने पर बम लदे हुए ड्रोन से हमला किया। फिलहाल, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। सऊदी अरब के शहर नजरान पर यह हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब ईरान ने यूरेनियम संवर्द्धन की क्षमता बढ़ाने की घोषणा की है ।

ड्रोन हमले के बारे में हूती के अल मसिराह सेटेलाइट न्यूज चैनल ने कहा है कि उसने कासेफ 2के ड्रोन से नजरान में एक एयरपोर्ट को निशाना बनाकर ‘आयुध भंडार’ पर हमला किया। नजरान रियाद से 840 किलोमीट दूर है। यह सऊदी अरब-यमन की सीमा के पास है। हूती विद्रोही आए दिन इस शहर को निशाना बनाते हैं। 

इससे पहले यमन की राजधानी सना में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में  सऊदी अरब की अगुवाई वाले गठबंधन के हवाई हमले में कम से कम छह लोग मारे गए थे और दस अन्य घायल हो गए थे। रिपब्लिकन अस्पताल के डॉक्टर मोख्तर मोहम्मद ने बताया था कि हमले में हताहत हुए सभी लोगों को इसी अस्पताल में लाया गया। विद्रोहियों के अल-मसीराह टेलीविजन की खबर थी कि गठबंधन सेना ने उनके कब्जे वाले क्षेत्र में 19 हमले किये हैं जिनमें 11 राजधानी में किए गए।

Web Title: Houthi drone hits Saudi arms depot in Yemen

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे